पाली

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की पुलिस जीप पलटी, कई पुलिसकर्मी घायल

Pali News : पाली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कोर्ट कर रही पुलिस की जीप पलट गई। हादसे में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पालीDec 22, 2024 / 07:58 pm

Kamlesh Sharma

पूर्व सीएम राजे के काफिले में पुलिस की जीप पलटी

Pali News : पाली। पाली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कोर्ट कर रही पुलिस की जीप पलट गई। हादसे में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ।
जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे रविवार दोपहर को राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करके वापस लौट रही थीं। इस दौरान राजे वापस जोधपुर जाते समय कोट बालियान व बाली के बीच उनके काफिले में चल रही गाड़ियों में टक्कर हो गई। हादसे में एक एस्कॉर्ट गाड़ी पलट गई।

ये पुलिसकर्मी हुए घायल

हादसे में सब इंस्पेक्टर भागचंद पुत्र भवंरलाल, कांस्टेबल सूरज (30) पुत्र राम निवास, अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंद राम, रूपाराम (30) पुत्र रामविकास, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम और राम प्रसाद (30) पुत्र पूरणमल घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस से बाली राजकीय अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज हो रहा है। काफिके में सांसद पीपी चौधरी व बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत साथ में थे।

राजे ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे के जानकारी मिलते ही वसुंधरा राजे घायल पुलिसकर्मियों के पास पहुंची। राजे ने घायलों को एम्बुलेंस में बिठाकर राजकीय चिकित्सालय बाली रवाना किया। उनके साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भेजा। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी छुट्टी दे दी।

Hindi News / Pali / पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की पुलिस जीप पलटी, कई पुलिसकर्मी घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.