पाली

ट्रक में लगी आग, समय पर पाया काबू

तार गिरने से हुआ हादसा, चालक ने कूदकर बचाई जान, पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित कृषि उपज मंडी की घटना।

पालीJan 25, 2025 / 07:42 pm

Rajeev

आग से जला ट्रक।

पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी में आ रहे एक ट्रक पर बिजली का तार गिरने से आग लग गई। जिससे ट्रक में रखा परचूनी सामान जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अनुसार बिहार निवासी ट्रक चालक श्रवण पुत्र कार्तिक शनिवार दोपहर जयपुर से ट्रक में स्टील के छोटे टिफिनों में हींग, नमक के कट्टे, झाड़ू सहित परचूनी सामान भरकर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी में आ रहा था। इस दौरान बिजली का तार टूटकर ट्रक पर गिर गया। जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाया। आग बुझाने में दमकल कर्मी पारस गहलोत, कमलेश, संदीप वैष्णव, बाबूलाल मीणा, ओमप्रकाश, किशोरसिंह, भंवरलाल सहित अशोक पालीवाल ने सहयोग किया।

Hindi News / Pali / ट्रक में लगी आग, समय पर पाया काबू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.