कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य मोडिया वनखण्ड में 211 हेक्टेयर वनक्षेत्र मोडिया एनक्लोजर व रणकपुर रेस्क्यू सेंटर बना हुआ है, जिसमें हर्बिबोर्स वन्यजीव विकास को लेकर चीतल, सांभर, कृष्ण मृग, हिरण, नीलगाय सहित कई प्रजाति के वन्यजीव पेंथर प्रूफ क्लोजर में छोड़े हुए हैं, जिनमें लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं देखते देखते आग 4-6 पर्वतमालाओं में गैल गई।
वनरक्षक सतीश प्रजापत ने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर पालिका से अग्निशमन वाहन मंगवाया। पर्वतमालाओं की लंबी चढ़ाई ट्रेक नहीं होने व पेड़ों की सघनता से दमकल वाहन नहीं पहुच पाया। सहायक वनपाल ईश्वरसिंह चौहान, सतीश प्रजापत, दिनेश, रामकुमार, ग्रामीण छगन देवासी, राजू, घीसाराम, भेराराम मीणा, मुनेश, रफीक पठान हरी टहनियों से आग बुझाते नजर आए।