मिट्टी खोदने से पहले करते है भूमि पूजन
युवती सीमा, सुमन,चम्पा, शनि, रेखा सहित महिलाओं नेे बताया कि आवल के पीले पुष्पो को मिट्टी में लगाकर धन का प्रतीक मानकर धनतेरस को घर में लाना शुभ माना जाता हैं, ऐसी मान्यता हैं। हम भी पूर्वजों की बताई रीत पर चलते हुए आज भी उत्साह से इस रस्म को निभाते हैं।
युवती सीमा, सुमन,चम्पा, शनि, रेखा सहित महिलाओं नेे बताया कि आवल के पीले पुष्पो को मिट्टी में लगाकर धन का प्रतीक मानकर धनतेरस को घर में लाना शुभ माना जाता हैं, ऐसी मान्यता हैं। हम भी पूर्वजों की बताई रीत पर चलते हुए आज भी उत्साह से इस रस्म को निभाते हैं।
इस प्रकार की रस्म निभाने वाली महिलाओं तथा बालिकाओं द्वारा नाड़ी पहुंचकर गेहूं के मोती अर्पित कर दीपक और अगरबत्ती जलाकर भूमि पूजन व वंदन कर घर परिवार की खुशहाली की कामना के बाद नाड़ी से कुदालियों व गैंती द्वारा मिट्टी खोदकर तगारियों में भरी जाती हैं तथा उस पर आवल के पीले पुष्प सजाकर घर लाया जाता हैं।