बगड़ी नगर थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड़ के अनुसार बगड़ी नगर थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल सुशीला, जो बगड़ी में स्थित एक किराए के मकान में रह रही थी। उसने फिनायल पी लिया, इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे पाली लाया गया। बताया जाता है कि वह पारिवारिक कारणों से परेशान थी। उसके बयान नहीं हो पाए है। वह पिछले चार साल से बगड़ी नगर थाने में तैनात थी। उसका उपचार जारी है।
जैतारण क्षेत्र के श्रमिक ने गोटन में की आत्महत्या
पाली/गोटन। थाना क्षेत्र के बायड़ की राजस्व सीमा में स्थित एक भट्टे के श्रमिक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी सुखराम चौधरी के अनुसार पाली जिले के जैतारण के निकट बांझाकुड़ी निवासी ओगडऱाम पुत्र केवलराम वाल्मीकि बायड़ सरहद में स्थित पवनकुमार के भट्टे पर मजदूरी करता था। रविवार की शाम वह कमरे की छत के कुंडे से फंदा लगा कर झूल गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने मृतक के भाई तेजाराम वाल्मीकि की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
पाली/गोटन। थाना क्षेत्र के बायड़ की राजस्व सीमा में स्थित एक भट्टे के श्रमिक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी सुखराम चौधरी के अनुसार पाली जिले के जैतारण के निकट बांझाकुड़ी निवासी ओगडऱाम पुत्र केवलराम वाल्मीकि बायड़ सरहद में स्थित पवनकुमार के भट्टे पर मजदूरी करता था। रविवार की शाम वह कमरे की छत के कुंडे से फंदा लगा कर झूल गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने मृतक के भाई तेजाराम वाल्मीकि की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।