पाली

mahi bajaj: माही के लिए लामबंद किसान, गांव-गांव निकालेंगे माही रथयात्रा

भीनमाल. शहर के नेहरू बालोद्यान में शुक्रवार को राजस्थान किसान संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक में माही बजाज सागर बांध का पानी जालोर, सिरोही व बाड़मेर के किसानों को उपलब्ध करवाने गांव-गांव माही रथ यात्रा निकालने का निर्णय हुआ।

पालीJun 30, 2023 / 09:42 pm

Manish kumar Panwar

mahi bajaj: माही के लिए लामबंद किसान, गांव-गांव निकालेंगे माही रथयात्रा

भीनमाल. शहर के नेहरू बालोद्यान में शुक्रवार को राजस्थान किसान संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक में माही बजाज सागर बांध का पानी जालोर, सिरोही व बाड़मेर के किसानों को उपलब्ध करवाने गांव-गांव माही रथ यात्रा निकालने का निर्णय हुआ। बैठक में तहसील स्तर पर समितियां बनाकर किसानों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजस्थान किसान संघर्ष समिति के संयोजक विक्रमसिंह पूनासा ने कहा कि 1966 में राजस्थान व गुजरात के बीच हुए समझौते के तहत कड़ाना बांध से जालोर, सिरोही व बाड़मेर के किसानों को सिंचाई के लिए मिलना है। इसके लिए समिति कई सालों से संघर्ष कर रही है। प्रदेशाध्यक्ष बद्रीदान नरपुरा ने कहा कि किसानों को अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी। नहीं तो आने वाले समय में खेती बर्बाद हो जाएगी। बैठक को कोषाध्यक्ष सुरेश व्यास व माही रथ यात्रा प्रभारी भैरूपालसिंह दासपां ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में अर्जुन पुरोहित व प्रकाश पुरोहित को भीनमाल ब्लॉक प्रभारी, रघुवीरसिंह व पांचाराम को दासपां ब्लॉक प्रभारी, विजयसिंह देवड़ा को जुंजाणी ब्लॉक प्रभारी, किशनाराम व धनाराम को पूनासा ब्लॉक प्रभारी मनोनीत किया। इस मौके गेमरसिंह कोट, भागीरथराम, कावतरा सरपंच गजेन्द्रसिंह, चैनसिंह, अर्जुन, भूराराम, जेपाराम, जालमसिंह, बाबूलाल, गणेशाराम, गणेशाराम देवासी, गंगाराम, सोवाराम, सुमेरसिंह दासपां सहित कई किसान मौजूद थे।

Hindi News / Pali / mahi bajaj: माही के लिए लामबंद किसान, गांव-गांव निकालेंगे माही रथयात्रा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.