bell-icon-header
पाली

नए साल में पालीवासियों की क्या है उम्मीदें, जानें पूरी खबर

-नए साल में जिलेवासियों को सरकार से है कई उम्मीदें

पालीJan 01, 2020 / 08:12 pm

Suresh Hemnani

सागर में नए साल के लिए गिफ्ट खरीदती युवती,सागर में नए साल के लिए गिफ्ट खरीदती युवती,नए साल में पालीवासियों की क्या है उम्मीदें, जानें पूरी खबर

पाली। आजादी के बाद अब तक पिछले मारवाड़-गोडवाड़ के आमूलचूल विकास की एक अदद पहल की आवश्यकता है। अथाह संसाधन अपने में समेटे मारवाड़ व गोडवाड़ के विकास के अब तक सार्थक प्रयास नहीं हुए हैं। उद्योग, व्यापार, शिक्षा, संसाधन विकास, सामाजिक बदलाव आदि अब भी इस क्षेत्र से कोसों दूर हैं। हर नया साल उम्मीदों का एक पिटारा लिए आता है और फिर वही निराशा हाथ लगती है। इस नए साल में भी जिलेवासियों को एक ऐसे प्रयास की उम्मीद है , जिससे पूरी तस्वीर ही बदल जाए।
सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र
-जवाई पुनर्भरण योजना को अमली जामा पहनाना।
-कृषि उपज मण्डी में नाकारा पड़ी कपास मण्डी को जीरा मण्डी के रूप में विकसित करना।
-उपखण्ड मुख्यालय पर आरटीओ ऑफिस खोलना।
-कन्या कॉलेज की स्थापना।
-जवाईबांध स्टेशन पर लम्बी दूरी की यात्री गाडिय़ों का ठहराव।
-उपखण्ड मुख्यालय पर इंडोर स्टेडियम की स्थापना।
-सिंहप्रस्थ सरोवर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना।
-जवाईबांध क्षेत्र में प्रस्तावित फिल्मसिटी को मूर्त रूप देना।
-तखतगढ़ अथवा चाणोद में उप तहसील खोलना।
-ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू करना।
-पशु चिकित्सालयों में रिक्त पडे चिकित्सकों के पद भरना।
-सुमेरपुर सामुदायिक चिकित्सालय में ट्रोमा सेंटर की स्थापना।
मारवाड़ उपखण्ड क्षेत्र
-मारवाड़ जंक्शन को नगरपालिका का दर्जा दिया जाए।
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चिकित्सकों की नियुक्ति।
-उपखंड मुख्यालय पर दमकल की व्यवस्था की जाए।
-उपखंड पर इंडोर स्टेडियम की स्थापना की जाए।
-फुटओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाए।
-मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर तक व मारवाड़ जंक्शन से मावली तक रेलबस सुविधा चालू की जाए।
-पूर्वी भाग में उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाए।
-रेलवे स्टेशन स्वचालित सीढिय़ां या लिफ्ट की सुविधा।
-जोधपुर रेलवे लाइन को बाइपास किया जाए।
-सोजत सिटी से उदयपुर वाया मारवाड़ होते हुए रोडवेज की सुविधा शुरू की जाए।
रायपुर उपखण्ड क्षेत्र
-कॉलेज का निर्माण इस साल पूरा हो।
-बंद रोडवेज बुकिंग शुरू हो।
-बदहाल स पर्क सडक़ों की मर मत।
-सार्वजनिक पुस्तकालय का हो निर्माण।
-मॉडल स्कू ल का हो निर्माण।
-दमकल की मिले सुविधा।
-रायपुर में नगर पालिका की हो स्थापना।
-पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में बिजली की हो व्यवस्था।
-बंद पड़े पशु चिकित्सालय में स्टाफ की हो नियुक्ति।
-स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिले।
जैतारण उपखण्ड क्षेत्र
-उपखण्ड क्षेत्र की सडक़ों की सुधरे दशा।
-शहर में गुणवत्तायुक्त सीवरेज व्यवस्था।
-नाकारा पड़ी फल सब्जी मण्डी का हो विकास।
-रोडवेज बसों का इन्तजार इस साल पूरा हो।
-स्थानीय सीमेंट कम्पनी में स्थानीय को मिले रोजगार।
-क्षेत्र में वंचित गांवों को मिले जवाई का मीठा पानी।
-बर-बिलाड़ा रेलवे लाइन का काम हो पूरा।
-चिकित्सालय का विकास, जनाना अस्पताल खुले।
-सार्वजनिक उद्यानों का विकास।
देसूरी उपखण्ड क्षेत्र
-सेलीनाल बांध के नीचे फिल्टर प्लांट बने।
-देसूरी से मुंडारा तक मेघा हाईवे का निर्माण।
-देसूरी उपखण्ड मुख्यालय पर महाविद्यालय हो।
-चिकित्सकों के पद भरने की अपेक्षा।
-देसूरी क्षेत्र में स्थित बांधों की मर मत।
-गांवों को सडक़ों और धार्मिक स्थलों से जोडऩा।
-क्षेत्र में बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने।
-देसूरी, धार्मिक स्थलों का विकास हो।
-देसूरी से जोजावर तक सडक़ मार्ग का निर्माण।
सोजत उपखण्ड क्षेत्र
-लंबे समय से उठ रही टाउन हॉल निर्माण की मांग।
-ट्रोमा यूनिट निर्माण जरूरी।
-बहुप्रतीक्षित दूसरी बार घोषित मोड़ भट्टा पर अंडरपास निर्माण की जरूरत।
-ड्रेनेज सिस्टम की जरूरत।
-चिकित्सकों के रिक्त पड़े पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति आवश्यक।
-चिकित्सालय में खराब एवं बंद पड़े उपकरणों को पुन: दुरुस्त किया जाए। सोनोग्राफी सेवा सभी के लिए उपलब्ध हो।
-ऐतिहासिक दुर्ग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। दुर्ग में साइंस पार्क का विकास हो।
-नए औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण हो।
बाली उपखण्ड क्षेत्र
-बाली जिला मुख्यालय का प्रस्ताव बनें
-बाली में एडीएम कार्यालय स्थायी हो।
-बाली में आरएसी बटालियन मुख्यालय प्रारंभ हो।
-महाविद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य विषय प्रारंभ हो।
-बाली में मॉडर्न स्कूल की स्थापना हो।
-टाडा पंचायत समिति अलग बने।
-रैफरल चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हो।
-बेडा व बाली चिकित्सालयों में चिकित्सकों की नियुक्ति हो।
-फालना के चिकित्सालय को 50 बेड का बनाया जाए।
-नाणा में रैफरल चिकित्सालय बने।
-बाली में पोक्सो मामलों में फास्ट ट्रेक की स्थापना हो।
-बाली क्षेत्र में एयरोड्रम की स्थापना हो।
रानी उपखण्ड क्षेत्र
-सरकारी बसों के मिले सुविधा।
-रानी नगर में सार्वजनिक उद्यान का हो विकास।
-नगर में स्वीकृत आश्रय स्थल एवं अग्निशमन केन्द्र का निर्माण हो पूरा।
-मेघा हाइवे चाणोद मुण्डारा वाया रानी का निर्माण हो पूरा।
-नगर से गुजरने वाली रानी खीमेल व रानी बिजोवा सडक़ का हो निर्माण।
-उपखण्ड स्तर पर महाविद्यालय का हो निर्माण।
-रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का हो विस्तार।

Hindi News / Pali / नए साल में पालीवासियों की क्या है उम्मीदें, जानें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.