पाली

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कोर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल

पूर्व मुख्यमंत्री राजे के पाली जिले के मुंडारा से वापस जोधपुर जाते समय बाली-कोट बालियान के बीच हुआ काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी का हादसा, बाली अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानने पहुंचे विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक।

पालीDec 22, 2024 / 06:25 pm

Suresh Hemnani

हादसे के बाद पलटी एस्कॉर्ट गाड़ी व मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री राजे।

Pali News : पाली जिले के बाली क्षेत्र के कोट बालियान के निकट रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल एस्कोर्ट गाड़ी पलट गई। हादसे में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद राजे ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल के लिए रवाना किया।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया रविवार को मुंडारा गांव स्थित राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन के बाद शोक प्रकट व श्रद्धांजलि देने आई थी। दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री के जोधपुर जाते समय कोट बालियान व बाली के मध्य अचानक एक बाइक उनके काफिले के बीच आ गई। उसे बचाने के प्रयास में काफिला में शामिल गाड़ियां टकरा गई। इसमें एक एस्कोर्ट गाड़ी सड़क किनारे एक दुकान के बाहर लगे टीनशेड में घुसकर पलट गई। हादसे में एस्कोर्ट गाड़ी में सवार सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद राजे ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और घायल पुलिस कर्मियों को बाली के राजकीय अस्पताल के लिए रवाना किया। जहां विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, जिला कलक्टर एलएन मंत्री व पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, बाली सीओ राजेश यादव आदि घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानने पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को सुमेरपुर रैफर कर दिया। काफिले में सांसद पीपी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता अलग-अलग गाडि़यों में सवार थे।

ये पुलिसकर्मी हुए घायल

हादसे के दौरान एस्कोर्ट गाड़ी में सवार एसआई भागचंद पुत्र भवंरलाल, कांस्टेबल सूरज (30) पुत्र रामनिवास, अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंदराम, रूपाराम (30) पुत्र रामविकास, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम और रामप्रसाद (30) पुत्र पूरणमल घायल हो गए।

Hindi News / Pali / पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कोर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.