पाली

सोनाई मांझी गांव में हाई वॉल्टेज, 50 घरों के बिजली उपकरण जले, 10 घंटे बंद रही बिजली

– बिजली भी गुल, ग्रामीण पहुंचे कलक्टर से शिकायत करने

पालीJul 15, 2021 / 07:42 pm

Suresh Hemnani

सोनाई मांझी गांव में हाई वॉल्टेज, 50 घरों के बिजली उपकरण जले, 10 घंटे बंद रही बिजली

पाली। शहर के निकटवर्ती सोनाई मांझी गांव में गुरुवार सुबह हाई वोल्टेज आने से करीब 50 से अधिक घंरों में बिजली के उपकरण जल गए। इस दौरान बिजली भी गुल हो गई, जो दोपहर तक सुचारू नहीं हुई।
इससे परेशान होकर ग्रामीण पाली पहुंचे तथा हाई वोल्टेज से हुए नुकसान की जिला कलक्टर से डिस्कॉम अधिकारियों की शिकायत की। करीब दस घंटे तक गांव में बिजली बंद रही। साथ ही इसकी भरपाई की मांग की। इधर, डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि शाम को गांव में बिजली सुचारू कर दी गई।
लुहारों के बास में हुआ ज्यादा नुकसान
गांव में हाई वोल्टेज से लुहारों के वास में ज्यादा नुकसान हुआ। ग्रामीणों के फ्रीज, टीवी, कुलर, बिजली बोर्ड, इनवेटर, पंखे जल गए। सोनाई मांझी के कानाराम, वजाराम, हीरालाल, लक्ष्मीदेवी, दिनेश कुमार, गणाराम, हिम्मताराम, कूकाराम, जोगाराम, भंवरलाल, वोराराम, ओगडऱाम, खेताराम, मंगलाराम, रतनलाल सहित 50 ग्रामीणों के घरों में नुकसान हुआ।

Hindi News / Pali / सोनाई मांझी गांव में हाई वॉल्टेज, 50 घरों के बिजली उपकरण जले, 10 घंटे बंद रही बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.