पाली

VIDEO : यहां टायर फटने से मारूति पलटी, आठ लोग घायल

-पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के मंडला मोड़ सरहद की घटना
 

पालीAug 04, 2020 / 08:43 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : यहां टायर फटने से मारूति पलटी, आठ लोग घायल

पाली/सोजत। Car accident in pali : जिले के सोजत थाना क्षेत्र के मंडला मोड़ सरहद में मंगलवार दोपहर अचानक टायर फट जाने से एक मारूति वेन असंतुलित होकर पलट गई। इससे वेद में सवार आठ जनों के चोटे आने से घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि मेड़ता गगराना निवासी परिवार के सदस्य मारूति वेन में सवार होकर पाली जिले के मुसालिया गांव में एक सामाजिक कार्य में शरीक होने जा रहे थे। इस दौरान सोजत थाना क्षेत्र के मंडला मोड़ सरहद पर अचानक वेन का टायर फट गया। जिससे वेन असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में मेड़ता गगराना निवासी खेरून पत्नी जमालुद्दीन मुसलमान, शेराजुद्दीन पुत्री मोहम्मद, रईसा बोना पत्नी अब्दुल रशीद, रमजाना बानो पत्नी मुमताज, मुमताज पुत्र मुस्ताक, रईसा पत्नी हकीम, हनीफा पत्नी शेराजुद्दीन व मारूति चालक मुन्ना खां मुसलमान के चोटे आने से घायल हो गए।
सूचना के बाद सोजत थानाप्रभारी रामेश्वरलाल भाटी, एएसआई भीमसिंह मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को सोजत के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इस सभी का उपचार जारी है।

Hindi News / Pali / VIDEO : यहां टायर फटने से मारूति पलटी, आठ लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.