पाली

Watch Video: पाली में अकीदत के साथ मनाया ईद-उल-फितर, ईदगाह में हुई विशेष नमाज

Eid-ul-Fitr 2024 : मोमिनों ने एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी
 

पालीApr 11, 2024 / 04:26 pm

Suresh Hemnani

पाली के मस्तान बाबा स्थित ईदगाह के बाहर नमाज अदा करते मोमिन।

Eid-ul-Fitr 2024 : पाली शहर सहित जिले भर में गुरुवार को ईद का त्योहार अकीदत से मनाया गया। शहर के मस्तान बाबा स्थित ईदगाह में सुबह 8.45 बजे मौलाना दानिश कफील ने हजारों मोमिनों को ईद-उल-फितर की नमाज अदा करवा देश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की।
नमाज के बाद मोमिन एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। कईयों ने जरुरतमंदों में खैरात बांटी। मोमिनों ने एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी। बड़ों ने बच्चों को ईदी दी। घरों में मिठाई के रूप में सवाईया, खीर बनाई गई।
मौलाना दानिश का किया इस्तकबाल
ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज पाली और कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल व विधायक भीमराज भाटी सहित कई जनप्रतिनिधियों की ओर से ईदगाह के मौलाना दानिश कफिल का दस्तार बन्दी कर गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के सदर हकीम भाई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, मेहबूब टी, शकील नागौर, कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई, जीवराज बोराणा, ओमा चौधरी सहित कई जने मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / Watch Video: पाली में अकीदत के साथ मनाया ईद-उल-फितर, ईदगाह में हुई विशेष नमाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.