15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑक्सीजोन तैयार करने की कवायद, लगाएंगे 14 लाख 50 हजार पौधे, छाएगी हरियाली

पाली जिले सेवाड़ी में सबसे अधिक 2 लाख 30 हजार पौधे कर रहे तैयार

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 07, 2025

ऑक्सीजोन तैयार करने की कवायद, लगाएंगे 14 लाख 50 हजार पौधे, छाएगी हरियाली

पाली जिले की एक नर्सरी में तैयार किए गए पौधे।

Pali News : बरसात आने पर जिले में ऑक्सीजोन तैयार करने की तैयारी है। यदि वन विभाग की ओर से तैयार सभी पौधे पनप गए तो कुछ सालों बाद बड़े क्षेत्र में पेड़ ही पेड़-पेड़ ही पेड़ नजर आएंगे। वन विभाग की ओर से इस बार जिले की 11 नर्सरी में 14 लाख 50 हजार पौधे तैयार किए जा रहे है। इनमें से बड़ी संख्या में पौधे वन विभाग की ओर से वन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। वहीं विभिन्न विभागों की ओर से भी जिले के अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे। जिले में सबसे अधिक पौधे 2 लाख 30 हजार सेवाड़ी की नर्सरी में तैयार किए जा रहे है। वहीं सबसे कम पौधे 50-50 हजार पौधे गुंदोज व झूठा गांव की नर्सरी में तैयार किए गए है।

इन प्रजापतियों के पौधे किए तैयार

गुलर, पीपल, जामुन, बोगनवेल, चुरेल, आम, अर्जुन, करंज, ईमली, नीम, कुमठा, कचनार, बांस, अमरूद, वला, गुलमोहर, प्लेटाफार्म, बेलपत्र, सीताफल, कनेर आदि।

विडम्बना, पौधे कितने पनपे पता नहीं

वन विभाग की ओर से लगाए जाने वाले पौधे पनपे या नहीं इसकी जानकारी तो विभाग के पास होती है, लेकिन जो अन्य विभाग या व्यक्ति ले जाते है। उन पौधों के विकसित होने को लेकर विभाग के पास कोई जानकारी नहीं होती। विभाग की ओर से पिछले साल भी 14 लाख 50 हजार पौधे तैयार कर बांटे गए थे। वन विभाग का दावा है कि उनमें से उनकी ओर से लगाए गए 1 लाख से अधिक पौधों में से अधिकांश जीवित है। जो अन्य विभाग या अधिकारी ले गए। उसकी जानकारी नहीं है।

इनका कहना है...

जिले की नर्सरी में विभाग की ओर से पौधों को तैयार किया है। जिनका वितरण बरसात के समय किया जाएगा। विभाग की ओर से भी पौधे लगाए जाएंगे।

-पी. बाला मुरुगन, डीएफओ, वन विभाग, पाली

नर्सरी-तैयार किए पौधे

● देसूरी- 130000

● सेलीबांध- 100000

● सेवाड़ी- 230000

● मालनू- 75000

● जवाई बांध- 125000

● पाली- 100000

● रोहट- 100000

● गुन्दोज- 50000

● फुलाद- 90000

● सियाट- 180000

● सेन्दड़ा- 220000