पाली

VIDEO : प्रशासनिक अधिकारियों से छिपाई कमियां, सीवरेज के ढक्कन टूटे, लाइन भी लीकेज

-जगह-जगह लीकेज-सीवरेज और 24 घंटे जलापूत्रि कार्य का किया अवलोकन

पालीAug 22, 2021 / 10:56 am

Suresh Hemnani

VIDEO : प्रशासनिक अधिकारियों से छिपाई कमियां, सीवरेज के ढक्कन टूटे, लाइन भी लीकेज

पाली। शहर में सीवरेज और चौबीस घंटे जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछाने का कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सीवरेज के टूटे ढक्कनों और पानी के रिसाव की समस्या कई जगह पर है। इसके बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों को सीवरेज व 24 घंटे जलापूर्ति के कार्य का अवलोकन कराया गया। इसके लिए आरयूआइडीपी और निर्माण कम्पनी एएण्डटी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ऐसी जगहों को चुना। जहां पर कार्य कुछ ठीक है। वे जिला कलक्टर अंशदीप, उपखण्ड अधिकारी देशलदान, नगर परिषद आयुक्त ब्रिजेश रॉय, एक्सइएन सुखराम सहित अन्य अधिकारियों को कालूजी की बगेची, जालोरी दरवाजा आदि क्षेत्रों में ले गए। वहां घरों में कनेक्शन से लेकर सीवरेज की हौदियों का अवलोकन करवाया।
कार्य कब होगा खत्म, चार्ट बनाकर बताएं
शहर में अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर ने आरयूआइडीपी के वीरमराम चौधरी, एलएण्डटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सीपी राजेश व रविन्द्र आदि को सीवरेज व चौबीस घंटे पाइप लाइन का कार्य कब तक पूरा होगा। इसका एक चार्ट बनाकर देने को कहा। इसके साथ ही समस्या वाले क्षेत्रों में जाकर हौदियों आदि को ठीक करने के निर्देश दिए।
हौदियों से बाहर आ रहा गंदा पानी
शहर में सीवरेज का कार्य करने के बाद हौदियों को सडक़ से ऊंचा या नीचा रख दिया गया है। कई जगह पर सीवरेज की हौदियां टूटी है। शहर के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में घरों के बाहर लगी हौदियां सडक़ बनाने के बाद भी इतनी नीचे है कि वाहन चालक गिर जाते है। वहां हौदियों से पानी का रिसाव भी हो रहा है। हिम्मत नगर में लगी हौदियों से भी गंदा पानी बाहर आ रहा है। क्षेत्रवासी तिलोकराम चौधरी ने बताया कि इस बारे में कई बार शिकायत भी कर चुके है, लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है।
इधर, सीवरेज के ढक्कन टूट
शहर में कई जगह पर सीवरेज की हौदियों के ढक्कन टूट गए है। शहर के रामनगर, रामदेव रोड क्षेत्र में कई जगह पर हौदियों के ढक्कन टूटे है। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बनाई सीवरेज की हौदियों से रोजाना पानी बाहर आता है। इससे क्षेत्र में बदबू व गंदगी फैल रही है। ऐसा ही हाल सुंदर नगर, नया गांव आदि क्षेत्रों का है। कलक्टर को क्षेत्र का अवलोकन कराने के दौरान कुछ लोगों ने ऐसी शिकायत की तो उनको पार्षद से बात करने का कह दिया गया। दूसरी तरफ राजेन्द्र नगर क्षेत्र के पार्षद अशोक का कहना है कि सीवरेज की समस्या का समधान कहने पर भी नहीं किया जा रहा है।

Hindi News / Pali / VIDEO : प्रशासनिक अधिकारियों से छिपाई कमियां, सीवरेज के ढक्कन टूटे, लाइन भी लीकेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.