पाली

हरियाळो राजस्थान अभियान : औषधिय पौधों का किया वितरण, पौधे लगने को उमड़े शहरवासी व ग्रामीण

-राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत किया गया कार्यक्रम-विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी विज्ञान समिति ने कलक्ट्रेट कार्यालय में वितरित किए पौधे

पालीJul 14, 2021 / 09:20 pm

Suresh Hemnani

हरियाळो राजस्थान अभियान : औषधिय पौधों का किया वितरण, पौधे लगने को उमड़े शहरवासी व ग्रामीण

पाली। आषाढ़ मास में बुधवार को राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत श्रीविष्णुप्रसाद चतर्वुेदी विज्ञान समिति पाली की ओर से पौधों का वितरण किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में 111 हरश्रृंगार, तुलसी, गिलोय, ग्वार पाठा, केवड़ा, निर्गुंडी, सदाबहार, डेफनबेकिया, अजवायन, सेंसीविएरा, मनीप्लांट, ट्रेडेस्केंशिंया आदि का वितरण जिला कलक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी एवं ज्योति विद्या मंदिर संस्थान अध्यक्ष शैल चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
संयोजक प्रदीप दवे बताया कि शिक्षाविद् विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में फादर्स चिल्ड्रन शिक्षण संस्थान के सहयोग से वर्षाकाल में औषधिय पौधे वितरित करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिससे घरों का वातावरण शुद्ध हो और मौसमी बीमारियों का घरेलू उपचार किया जा सके। कलक्टर कार्यालय में पौधे लेने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी व ग्रामीण आए। कई लोगों को कार्यक्रम के बाद भी पौधे दिए गए।
पौधों के गुणों की जानकारी ली
वितरण कार्यक्रम में कलक्टर ने आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. जयराज सिंह शेखावत से सभी पौधों के औषधिय गुणों व उनके उपयोग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह जानकारी पौधों के नाम व गुणों के साथ लिपिबद्ध करने को कहा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
यहां तैयार किए गए पौधे
पौधों को तैयार करने में कई लोगों ने सहयोग किया। कवयित्री तृप्ति चतुर्वेदी, पवन पाण्डेय ने ज्योति विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय आशापुरा नगर में पौधे तैयार किए। पौधे तैयार करवाने व वितरित करने में कलक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत मनोज जैन, हिमांशु व्यास, भूपेन्द्र सिंह खेड़ा, रमाकांत मिश्रा, जयवीर सिंह, विष्णु सोलंकी, अजयपाल सिंह, मीनाक्षी चतुर्वेदी, सुमन मेवाड़ा आदि ने सहयोग किया।

Hindi News / Pali / हरियाळो राजस्थान अभियान : औषधिय पौधों का किया वितरण, पौधे लगने को उमड़े शहरवासी व ग्रामीण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.