पंजाब मोड़ पर 12 साल में 25 हादसे, 35 लोगों मौत पिछले 12 वर्षों में देसूरी के पंजाब मोड़ पर करीब 25 हादसे हुए। जिसमें 35 से अधिक लोगों की मौत हुई। जबकि 65 से लोग घायल हुए। इसके बावजूद प्रशासन ने हादसों के रोकने के लिए कोई कार्य नहीं करवाया।
ठोस कदम उठाने चाहिए
ठोस कदम उठाने चाहिए
देसूरी नाल में लगातार हादसे होने से कई परिवारों के चिराग बुझ गए हैं। हादसके रोकने के लिए सरकार को अब देसूरी नाल निर्माण को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए।
भंवरसिंह चौहान, अध्यक्ष, देसूरी नाल निर्माण संघर्ष समिति
भंवरसिंह चौहान, अध्यक्ष, देसूरी नाल निर्माण संघर्ष समिति