उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार में राजसमन्द से सांसद थी, तब भी मेने प्रयास किए थे तब हमारी सरकार राजस्थान में नहीं थी, अन्यथा तब ही यह सड़क का कार्य हो जाता। उन्होंने पाली-राजसमंद जिला कलक्टर को बुलाकर तत्काल सड़क सुरक्षा के लिए एक वॉल बनाने और बेरिकेड्स लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसको आरएसआरसी के तहत जल्द से जल्द नेशनल हाईवे को ट्रांसफर किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रोड़ सेफ्टी के तहत सड़क की चौड़ाई, पुल निर्माण व गोलाई सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर रिपोर्ट बनाई जाएगी। वहीं राज्य सरकार के स्तर की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होने को लेकर आश्वश्त किया। साथ ही उन्होंने ओवरलोड वाहनों के सवाल के जवाब में कहा कि ओवरलोड वाहनों की रोकथाम या आवागमन को लेकर स्थानीय प्रसासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री बाली से मुंडारा में सिरोही विधायक राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मां डोलीबाई के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उनके निवास पर पहुंची। जहां उन्होंने मंत्री देवासी परिवार और परिजनों से मुलाकात की।
इस दौरान बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे। सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारी, चीफ इंजीनियर-हाईवे सतीश अग्रवाल, एमडी आरएसआरडीसी सुनील जयसिंह, पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एडीएम शैलेन्द्रसिंह चारण, देसूरी एसडीएम विवेक व्यास, तहसीलदार हरेंद्र सिंह, बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी चेनसिंह महेशा आदि उपस्थित रहे।