सारण चौकी प्रभारी एएसआई मोहनलाल ने बताया कि सारण निवासी हिम्मतसिंह रावत (15) पुत्र अमरसिंह खेत में काम करते समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को सिरियारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया तथा अन्त्य परीक्षण के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।
बिजली गिरने से गायों की मौत
सोजत। स्थानीय सुकड़ी नदी नेहडा बेरा कबीर वटवृक्ष के पास गुरुवार रात्रि में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन गायों की मौत हो गई। पार्षद राकेश पंवार, राजू देवड़ा, सोहनलाल, गोवर्धन शेषाराम, चंपालाल, नारायणलाल, नरपतराज आदि मौके पर पहुंचे।
सोजत। स्थानीय सुकड़ी नदी नेहडा बेरा कबीर वटवृक्ष के पास गुरुवार रात्रि में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन गायों की मौत हो गई। पार्षद राकेश पंवार, राजू देवड़ा, सोहनलाल, गोवर्धन शेषाराम, चंपालाल, नारायणलाल, नरपतराज आदि मौके पर पहुंचे।
चला रिमझिम बारिश का दौर
सोजत। शहर में शुक्रवार को तेज गर्मी के बाद दोपहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। कुछ देर बारिश के बाद धूप छांव के बीच पुन: रिमझिम बारिश हुई। बारिश से लोगो ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की।
सोजत। शहर में शुक्रवार को तेज गर्मी के बाद दोपहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। कुछ देर बारिश के बाद धूप छांव के बीच पुन: रिमझिम बारिश हुई। बारिश से लोगो ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की।