रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव
ज्ञापन में बताया गया कि तिंवरी निवासी दिव्या का रोहट थाना क्षेत्र में गत 8 अप्रेल को संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रेक के पास शव मिला, जिसका मर्ग रोहट थाने में दर्ज है। मामले की जांच रोहट थानाधिकारी सुमेरदान कर रहे हैं। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसी को लेकर तिंवरी क्षेत्र के माली समाज सहित सर्व समाज के लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर आगामी 24 घंटे में पुलिस की ओर से मामले में खुलासा नहीं किया गया तो सर्व समाज की ओर से महापड़ाव किया जाएगा।
ज्ञापन में बताया गया कि तिंवरी निवासी दिव्या का रोहट थाना क्षेत्र में गत 8 अप्रेल को संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रेक के पास शव मिला, जिसका मर्ग रोहट थाने में दर्ज है। मामले की जांच रोहट थानाधिकारी सुमेरदान कर रहे हैं। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसी को लेकर तिंवरी क्षेत्र के माली समाज सहित सर्व समाज के लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर आगामी 24 घंटे में पुलिस की ओर से मामले में खुलासा नहीं किया गया तो सर्व समाज की ओर से महापड़ाव किया जाएगा।
मामले में रोहट थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि मृतका की जोधपुर के उदयमंदिर थाने में गुमशुदगी दर्ज है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली हमारी टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस पूरी गहनता से मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। इस दौरान मथानियां थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, सोमराज सांखला, जयनारायण सांखला, अरविंद सांखला, भंवरलाल परिहार, तिंवरी सरपंच अचल सिंह गहलोत, अशोक परिहार, अजीत कच्छावाह सहित कई लोग मौजूद रहे।