पाली

फिल्मी स्टाइल में दो युवकों पर जानलेवा हमला, पहले चढ़ाई गाड़ी, फिर धारदार हथियार से किया हमला

पुलिस लाइन निवासी विनोद पुत्र श्यामलाल रेगर और उसका दोस्त भारत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह राजपूत जो गुरुवार रात स्टेशन चौराहे पर चाय पीकर जा रहे थे।

पालीSep 27, 2024 / 04:06 pm

Santosh Trivedi

पाली शहर के रेलवे स्टेशन चौराहे पर गुरुवार रात चाय पीने पहुंचे दो युवकों पर लग्जरी कार से आए बदमाशों ने गाड़ी चढ़ाते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायल युवकों को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: मानसून विदाई पूर्व राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश

जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन निवासी विनोद पुत्र श्यामलाल रेगर और उसका दोस्त भारत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह राजपूत जो गुरुवार रात स्टेशन चौराहे पर चाय पीकर जा रहे थे। तभी कार में आए बदमाशों ने दोनों युवकों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे दोनों नीचे गिर गए। बदमाशों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। वहां खड़े लोगों ने उन्हें बचाकर बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है। सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंची तथा अस्पताल में घायलों के बयान पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस दौरान घायलों के परिजनों के साथ लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Hindi News / Pali / फिल्मी स्टाइल में दो युवकों पर जानलेवा हमला, पहले चढ़ाई गाड़ी, फिर धारदार हथियार से किया हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.