scriptपंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमला: मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, सर्व समाज ने ‘पाली’ किया बंद | Patrika News
पाली

पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमला: मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, सर्व समाज ने ‘पाली’ किया बंद

Pali News: पाली में पंडित ओमदत्त दवे पर जनलेवा हमले के चलते सर्व समाज के आह्वान पर बुधवार को पाली बंद रखा गया।

पालीNov 20, 2024 / 03:23 pm

Nirmal Pareek

Pali News: पाली में पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमले के चलते सर्व समाज के आह्वान पर बुधवार को पाली बंद रखा गया। शहर के सभी प्रतिष्ठानों के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थाएं भी बंद के समर्थन में रही। बता दें, पंडित ओमदत्त दवे के ऊपर हिस्ट्रीशीटर द्वारा जानलेवा हमला किया था। इसी वजह से आज बुधवार को ब्राह्मण समाज ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया।

गिरफ्तारी की मांग पर अड़े समाज के लोग

दरअसल, पाली के रहने वाले पंडित ओमदत्त दवे पर चंद रोज पहले सुरेंद्र सिंह व उसके साथियों की ओर से जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में मुख्य आयुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से सर्व समाज की ओर से बुधवार को बंद का आह्वान किया गया था। इसके समर्थन में आज बुधवार पाली का पूरा बाजार बंद है। शहर के सबसे व्यस्त सूरजपाल चौराहे पर सुबह सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और प्रशासन से मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की।
ब्राह्मण समाज का आरोप है कि पुलिस अपराधियों को पनाह दे रही है, यही नहीं आरोपियों को बचाने का हर संभव प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन, मुख्य आरोपी अभी फरार है।
यह भी पढ़ें

महात्मा गांधी पर मदन राठौड़ के बयान से बढ़ी रार! डोटासरा ने BJP-RSS पर लगाए ये आरोप, प्रभारी ने किया पलटवार

ये था जानलेवा हमले का मामला

बताते चलें कि कुछ दिन पहले सुंदरकांड का पाठ करने के दौरान पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमले को लेकर पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। खबर है कि ओमदत्त दवे के प्लॉट पर कब्जा करने नीयत से औद्योगिक थाना क्षेत्र सरदार समंद रोड पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में ओमदत्त दवे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें

समरावता हिंसा, SI भर्ती, नए जिलों को लेकर डोटासरा ने CM पर दागे सवाल; बोले- ‘दिल्ली से आई पर्ची कच्ची…’

वहीं, ओमदत्त दवे पर हुए हमले के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी अस्पताल पहुंचे थे। ब्राह्मण समाज ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और आईजी को ज्ञापन भी दिया था।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Pali / पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमला: मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, सर्व समाज ने ‘पाली’ किया बंद

ट्रेंडिंग वीडियो