गिरफ्तारी की मांग पर अड़े समाज के लोग
दरअसल, पाली के रहने वाले पंडित ओमदत्त दवे पर चंद रोज पहले सुरेंद्र सिंह व उसके साथियों की ओर से जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में मुख्य आयुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से सर्व समाज की ओर से बुधवार को बंद का आह्वान किया गया था। इसके समर्थन में आज बुधवार पाली का पूरा बाजार बंद है। शहर के सबसे व्यस्त सूरजपाल चौराहे पर सुबह सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और प्रशासन से मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की। ब्राह्मण समाज का आरोप है कि पुलिस अपराधियों को पनाह दे रही है, यही नहीं आरोपियों को बचाने का हर संभव प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन, मुख्य आरोपी अभी फरार है।
यह भी पढ़ें
महात्मा गांधी पर मदन राठौड़ के बयान से बढ़ी रार! डोटासरा ने BJP-RSS पर लगाए ये आरोप, प्रभारी ने किया पलटवार
ये था जानलेवा हमले का मामला
बताते चलें कि कुछ दिन पहले सुंदरकांड का पाठ करने के दौरान पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमले को लेकर पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। खबर है कि ओमदत्त दवे के प्लॉट पर कब्जा करने नीयत से औद्योगिक थाना क्षेत्र सरदार समंद रोड पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में ओमदत्त दवे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह भी पढ़ें