पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जनता कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय कैलाश सीरवी पुत्र हरजीराम सीरवी के रूप में की गई। मृतक सूरजपोल क्षेत्र पर रबड़ स्टाम्प की दुकान संचालित करते थे। पुलिस को दी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक वे घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने अपने स्तर पर उनकी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि वे नशा करने के आदी थे। संभवत नशे में होने के कारण पैर फिसलने से जवाई नहर में गिरे होंगे। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।