अव्यवस्था… किसान भवन से लौट गए
प्रशासन की ओर से कच्ची बस्तियों से शिफ्ट किए गए लोगों के लिए खाने व नाश्ते आदि की व्यवस्था नहीं करने के कारण बरसात के दौरान ही कई लोग वापस अपनी बस्तियों में लौट गए। किसान भवन में रात को रुके लोग सुबह व्यवस्था के अभाव में चले गए। ऐसा ही अन्य जगहों पर भी हाल रहा।
Weather Update : राजस्थान में यहां हुई ताबड़तोड़ बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कितनी हुई बारिश
बांगड़ स्कूल से लौटने लगे तो रोका
बांगड़ स्कूल में बांडी नदी के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रखा गया था। वहां बच्चों को भूख से बिलखते देख बाबूलाल के साथ अन्य लोग वापस अपने घरों की तरफ बरसात में लौटने लगे तो कार्मिकों ने उनको रोका। इस पर वे बोले यहां रहने से क्या होगा, बच्चे तो भूख से मर रहे हैं।
हवारा ऊं कोई कोनी आयो
स्कूल में रह रही भीखी देवी, सुआ बाई व वचना बाई ने कहा कि म्हानै काले बांडी नदी घर ऊं लाया था। आज हवारा ऊं हाल कोई चाय रो पूछण वाळो कोनी आयो है। म्हारो तो कोई कोनी, पण टाबर भूखा किकर रै। उनसे अन्य व्यवस्था का पूछने पर बोली बिछाने व ओढ़ने तक को पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
Biporjoy Cyclone Effect In Rajasthan : राजस्थान में टूटे बांध, गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराया, सेना ने संभाला मोर्चा
इन जगहों से किया लोगों को शिफ्ट
● बांडी नदी मस्तान बाबा क्षेत्र
● ओड बस्ती
● पुनायता औद्योगिक क्षेत्र मार्ग
● रामदेव रोड के पास लाखोटिया के गैर मुमकिन नाला क्षेत्र
● पांच मौखा पुलिया के निकट रहवास