पाली

मोबाइल हैक कर रहे साइबर ठग, कैसे बचे…पढ़े पूरी खबर

आपके फेसबुक या मैसेंजर वॉल पर किसी दोस्त की आईडी से संदिग्ध मैसेज मिले, तो उसे गलती से भी ना खोलें, क्योंकि ये आपके पर्सनल डेटा को लूटने के लिए साइबर ठगों का एक जाल हो सकता हैं।

पालीJun 12, 2023 / 11:51 am

rajendra denok

मोबाइल हैक कर रहे साइबर ठग, कैसे बचे…पढ़े पूरी खबर

आपके फेसबुक या मैसेंजर वॉल पर किसी दोस्त की आईडी से संदिग्ध मैसेज मिले, तो उसे गलती से भी ना खोलें, क्योंकि ये आपके पर्सनल डेटा को लूटने के लिए साइबर ठगों का एक जाल हो सकता हैं। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत में द्मलुक हू जस्ट डाइडद्य नाम से नया स्कैम चला है। इसमें साइबर ठग इस मैसेज की आड़ में फिशिंग सॉफ्टवेयर को भेज रहे हैं, जो लोग इस मैसेज को ओपन कर रहे हैं। उनकी पर्सनल जानकारी साइबर ठगों के पास चली जा रही है। डेटा से यदि ठगों को आपके बैंक अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है। तो वे उसे भी खाली कर देते हैं। उत्तरप्रदेश और बिहार में इस तरह से ठगी होने की घटना सामने आने के बाद सेंट्रल साइबर लैब ने अलर्ट जारी किया है।
पाली : रोजाना तीन लोग ठगी के शिकार
पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी जिले में साइबर ठगी की घटनाएं हो रही हैं। लोग लालच में आकर गलती करके अपनी पूंजी गंवा रहे हैं। वर्ष 2022 से अब तक जिले में साइबर ठगी की 2,214 प्रकरण हुए हैं। प्रतिदिन तीन से ज्यादा लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
सजग रहें… इस तरह मैसेज भेजकर सोशल मीडिया यूजर को बनाते हैं शिकार
पहले आपको आपके ही किसी फ्रेंड का फेक अकाउंट बना कर मैसेंजर पर मैसेज मिलेगा। भेजे गए मैसेज में लिखा होता है, कि देखिए किसकी मौत हो गई। आमतौर पर इस तरह के मैसेज देखकर आम आदमी में जिज्ञासा जाग जाती है। इसमें एक न्यूज आर्टिकल का लिंक भी होता है। इसमें ऐसे किसी व्यक्ति को भी मेंशन कर दिया जाता है, जिसे आप जानते हों।
टॉपिक एक्सपर्ट
सोशल मीडिया में अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए। हमेशा सिक्योरिटी ऑथंटिकेशन ऑप्शन को ऑन रखना चाहिए। फेसबुक वॉल या मैसेजर में आने वाले लिंकनुमा मैसेज को खोलने से बचना चाहिए। जिस व्यक्ति ने मैसेज भेजा है, उससे तत्काल संपर्क करना चाहिए। यदि यूजर को आईडी हैक होने का अंदेशा है, तो तत्काल पुलिस की मदद लेनी चाहिए। साइबर ठग रोजाना नए-नए पैटर्न ला रहे है। जागरूक रहकर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है।
यशपाल चौधरी, साइबर एक्सपर्ट, पाली

Hindi News / Pali / मोबाइल हैक कर रहे साइबर ठग, कैसे बचे…पढ़े पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.