खतरा : जिले में हर 20वां मरीज आ रहा पॉजिटिव
-जिले में आए 54 नए पॉजिटिव
-बांगड़ अस्पताल में कोविड के 216 बेड, सभी फुल पाली। जिले में कोरोना संक्रमण की दर थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में हर 20 वां मरीज पॉजिटिव आने के कारण अब बांगड़ चिकित्सालय के लगभग सभी वार्ड कोविड में तब्दील करने के बाद भी जगह नहीं है। अब मरीजों के आने पर उनको बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ अब अस्पताल प्रशासन ने ऊपरी तल पर बनाए 18 बेड के एक आइसीयू को ओर कोविड के लिए खोल दिया है। इस तरह अब अस्पताल में बेड की संख्या 198 से बढकऱ 2016 पर पहुंच गई है। जबकि एक 20 वार्ड का वार्ड ओर खोलने की संभावना को तलाशा जा रहा है। जिले में गुरुवार को जिले में 54 नए मरीज सामने आए। वहीं एक मरीज की कोविड के कारण जोधपुर में मौत हो गई। जिले में अब मौत का आंकड़ा बढकऱ 123 पर पहुंच गया है।
-जिले में आए 54 नए पॉजिटिव
-बांगड़ अस्पताल में कोविड के 216 बेड, सभी फुल पाली। जिले में कोरोना संक्रमण की दर थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में हर 20 वां मरीज पॉजिटिव आने के कारण अब बांगड़ चिकित्सालय के लगभग सभी वार्ड कोविड में तब्दील करने के बाद भी जगह नहीं है। अब मरीजों के आने पर उनको बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ अब अस्पताल प्रशासन ने ऊपरी तल पर बनाए 18 बेड के एक आइसीयू को ओर कोविड के लिए खोल दिया है। इस तरह अब अस्पताल में बेड की संख्या 198 से बढकऱ 2016 पर पहुंच गई है। जबकि एक 20 वार्ड का वार्ड ओर खोलने की संभावना को तलाशा जा रहा है। जिले में गुरुवार को जिले में 54 नए मरीज सामने आए। वहीं एक मरीज की कोविड के कारण जोधपुर में मौत हो गई। जिले में अब मौत का आंकड़ा बढकऱ 123 पर पहुंच गया है।
कोरोना मीटर
2 लाख 15 हजार 460 सेम्पल की जांच अब तक
12 हजार 191 पॉजिटिव आए हैं अब तक
42 को गुरुवार को डिस्चार्ज
795 एक्टिव केस अब जिले में
1028 सैम्पल जांचे गए गुरुवार को
2 लाख 15 हजार 460 सेम्पल की जांच अब तक
12 हजार 191 पॉजिटिव आए हैं अब तक
42 को गुरुवार को डिस्चार्ज
795 एक्टिव केस अब जिले में
1028 सैम्पल जांचे गए गुरुवार को