कस्बे में 1967 में बालिका स्कूल स्वीकृत हुई थी। जो पिछले कई वर्षों से उच्च माध्यमिक स्तर पर संचालित हो रही है। इस स्कूल मेें कक्षा एक से बारह तक 650 छात्राएं अध्यनरत हैं। तीन माह पहले राज्य सरकार ने इसी स्कूल में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के आदेश जारी कर दिए। एक ही भवन में दोनों स्कूल संचालित हो सकते हैं, ऐसा तभी संभव है जब विभाग दो पारी में स्कूल संचालन के आदेश दे। इस आदेश को जारी कराने की मांग को लेकर कस्बे के प्रबुद्धजनों के साथ उन 650 छात्राओं ने भी कलक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के बाद निदेशक को पत्र भेजा। यहां तक की शिक्षा मंत्री व शासन सचिव को भी पत्र भेजा, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है।
नए प्रिंसिपल ने ग्रहण किया कार्यभार
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए विभाग ने नए प्रिंसिपल के आदेश जारी किए। प्रिंसिपल ने यहां बालिका स्कूल पहुंच कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। विरोध कर सौंपा ज्ञापन
इस मामले को लेकर अतिरिक्त शिक्षा निदेशक नूतन बाला कपिला ने दो पहले यहां के बालिका स्कूल पहुंच जांच पड़ताल की। कपिला के आने की सूचना पर छात्राओं व महिलाओं ने स्कूल के बाहर नारेबाजी कर बालिका स्कू ल को बंद किए जाने का विरोध किया।
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए विभाग ने नए प्रिंसिपल के आदेश जारी किए। प्रिंसिपल ने यहां बालिका स्कूल पहुंच कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। विरोध कर सौंपा ज्ञापन
इस मामले को लेकर अतिरिक्त शिक्षा निदेशक नूतन बाला कपिला ने दो पहले यहां के बालिका स्कूल पहुंच जांच पड़ताल की। कपिला के आने की सूचना पर छात्राओं व महिलाओं ने स्कूल के बाहर नारेबाजी कर बालिका स्कू ल को बंद किए जाने का विरोध किया।
70 फीसदी छात्राओं के टूट जाएंगे सपने
बालिका स्कूल यदि बंद कर दी जाती है तो उन 650 छात्राओं में से 70 फीसदी छात्राओं को उनके अभिभावक स्कूल भेजना बंद करवा देंगे। ऐसा होता है तो उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने का सपना संजोने वाली छात्राओं के सपने टूट जाएंगे।
बालिका स्कूल यदि बंद कर दी जाती है तो उन 650 छात्राओं में से 70 फीसदी छात्राओं को उनके अभिभावक स्कूल भेजना बंद करवा देंगे। ऐसा होता है तो उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने का सपना संजोने वाली छात्राओं के सपने टूट जाएंगे।
प्रस्ताव भेज दिया है
इसी भवन में दोनों स्कूल दो पारी में संचालित हो सकते हैं। इसे लेकर मैंने निदेशक को पत्र भेज दो पारी में संचालन करने की अनुमति के आदेश जारी करने की अनुंशसा की है। निदेशक ने यही प्रस्ताव शासन सचिव को भेज दिया है। अब शासन सचिव के निर्णय के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। –जगदीशचन्द्र राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, पाली
इसी भवन में दोनों स्कूल दो पारी में संचालित हो सकते हैं। इसे लेकर मैंने निदेशक को पत्र भेज दो पारी में संचालन करने की अनुमति के आदेश जारी करने की अनुंशसा की है। निदेशक ने यही प्रस्ताव शासन सचिव को भेज दिया है। अब शासन सचिव के निर्णय के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। –जगदीशचन्द्र राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, पाली