पाली

राजमार्ग 158 के विस्तार को लगेंगे पंख, दो चरणों में निर्माण शुरू

– मांडल से ब्यावर तक के बीच दो अलग-अलग चरणों में निर्माण कार्य शुरू- रास-ब्यावर के बीच प्रथम चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद शुरू होगा काम

पालीFeb 11, 2021 / 04:54 pm

Suresh Hemnani

राजमार्ग 158 के विस्तार को लगेंगे पंख, दो चरणों में निर्माण शुरू

पाली/बाबरा। राजमार्ग विस्तारीकरण के तहत रास-ब्यावर-मांडल राजमार्ग 158 के निर्माण को लेकर पांच दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ते हुए निकलने वाले राजमार्ग का तीन चरणों में प्रोजेक्ट कार्य पूरा होगा। इसके लिए दो टेंडर जारी हो चुके हैं। प्रथम चरण के लिए रास-बाबरा-ब्यावर मार्ग के लिए टेंडर जारी होना शेष है। इससे राजमार्ग विस्तार कार्य में तेजी आएगी। दीगर है कि भीलवाड़ा जिले के मांडल से ब्यावर की ओर निकलने वाले दूसरे व तीसरे चरण का कार्य शुरू भी हो चुका है। अब शेष प्रथम चरण के लिए रास-बाबरा-ब्यावर के बीच निर्माण कार्य को लेकर टेंडर प्रस्तावित है।
राजमार्ग 158 के विस्तार व निर्माण कार्य पूर्ण होने पर चित्तौडगढ़-भीलवाड़ा-ब्यावर से मेड़ता-नागौर होकर बीकानेर सीधा जुड़ जाएगा। इससे मार्ग पर दो लेन से चार लेन तक आवागमन में सुविधा होगी। चार जिलों से होकर गुजरने वाले राजमार्ग -158 के लिए रायपुर, जैतारण, ब्यावर, भीम, बदनौर, आसिंद व मांडल सहित सात तहसीलों की कुल 208 हैक्टयर भूमि आवाप्त होनी है। आवाप्त भूमि के एवज में 129 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। रास-ब्यावर-मांडल तक 116.750 किमी तक बनने वाले राजमार्ग में रास से ब्यावर तक 360 करोड़ व मांडल से ब्यावर तक 513 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए भीलवाड़ा जिले के मांडल से ब्यावर की ओर से निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। शेष जगह पर भूमि आवाप्ति प्रक्रियाधीन है। राजमार्ग 158 के निर्माण का कार्य ढाई साल में पूर्ण हो सकेगा।
प्रोजेक्ट पर तीसरे व दूसरे चरण का कार्य शुरू
मांडल से आसिंद के बीच तीसरे चरण के लिए 115.98 करोड़ रुपए का टेंडर जारी होने पर यहां निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। तीसरे चरण के इस मार्ग पर एक बड़ा पुल, 3 अण्डरपास, 4 छोटे पुल, 6 मोड़ तथा आसिंद से ब्यावर के बीच द्वितीय चरण के लिए 127.51 करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ा पुल, 4 अण्डरपास, 8 छोटे पुल व 20 मोड निकलेंगे। इसमें तीन बाइपास मोड भी शामिल हैं। तीसरे व दूसरे चरण के लिए टेंडर जारी होने पर यहां कार्य शुरू हो चुका है।
पहला चरण प्रक्रियाधीन
रास-बाबरा-ब्यावर के बीच पहले चरण के लिए हालंाकि अभी तक टेंडर नहीं हुए हैं। प्रस्तावित तखमीने के अनुसार 253 करोड़ की लागत से 4 लेन सडक़ निर्माण में एक बड़ा पुल, 4 अण्डरपास, 7 छोटे पुल, 4 मोड तथा एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना प्रस्तावित है। इसमें रास से बाबरा के बीच यात्री सुविधा विस्तार के तहत सुविधा स्थल भी विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
बनेंगे तीन टोल प्लाजा
राजमार्ग पर तीन टोल प्लाजा स्थापित किए जाएंगें। इसके लिए रास से ब्यावर की ओर 14 किमी की दूरी पर सनवा से ओजियाणा के बीच तथा मांडल से 8 किमी पहले टोल प्लाजा स्थापित होगा। साथ में 150-150 मीटर तक के तीन बड़े नदी पुल, एक आरओबी, तथा छोटे पुलिए भी बनेंगे। जिसमें रास-ब्यावर मार्ग पर नदी पर, ब्यावर से आसिंद व आसिंद से मांडल के बीच 150 मीटर की लम्बाई के साथ पुलिया का निर्माण होगा।
इन गांवों में निकलेंगे बाइपास
65 गांवों से होकर गुजरने वाले रास-ब्यावर-मांडल राजमार्ग 158 पर स्थित बाबरा, रूपनगर, राजियावास, लगेत खेड़ा, कानिया खेड़ा, लक्ष्मीपुरा, ओजियाणा, बदनौर, आसिंद, ब्राह्मणों की सरेड़ी, मोड़ का निम्बेड़ा, मांडल व ब्यावर के (फतेहगढ़ से सराधना) बाइपास मार्ग निकलेगा।
इन जिलों में यह होगी लम्बाई
रास-ब्यावर-मांडल तक बनने वाले राजमार्ग की कुल लम्बाई 116.750 किमी होगी। जिसमें पाली जिले से 20 किमी, अजमेर जिले से 11 किमी, राजसमंद जिले से 10 किमी तथा भीलवाड़ा जिले की सीमा में 75 किमी होकर गुजरेगा।
इनका कहना है…
रास-ब्यावर-मांडल के बीच राजमार्ग 158 के तहत मांडल से ब्यावर तक दूसरे व तीसरे चरण के लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। शेष रहे पहले चरण के लिए भूमि आवाप्ति की प्रक्रिया के साथ यहां पर भी प्रोजेक्ट कार्य शुरू होगा। रास-ब्यावर के बीच प्रथम चरण के लिए टेेंंडर होने के बाद कार्य शुरू हो सकेगा। – विनयकुमार गहलोत, सहायक अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग -158

Hindi News / Pali / राजमार्ग 158 के विस्तार को लगेंगे पंख, दो चरणों में निर्माण शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.