इसके बाद सीएम हेलीपैड से मुंडारा गांव में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के निवास स्थान पहुचे। जहां पर राज्यमंत्री देवासी की माताजी दौली बाई के निधन पर शोकसभा में शामिल श्रद्धांजलि अर्पित की। वे यहां करीब 15 मिनट तक रुके। उसके बाद सीएम पुनःहेलीपैड के लिए निकल गए। राज्यमंत्री देवासी के घर से हेलीपैड करीब 1 किलोमीटर दूर था।
इस दौरान मुंडारा हेलीपैड पर संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एडीएम बाली शैलेन्द्र सिंह, देसूरी एसडीएम विवेक व्यास, पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव, जिला प्रमुख सिरोही अर्जुन पुरोहित, पाली जिला प्रमुख रश्मि सिंह, मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी, खेमराज देसाई राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा कार्यकारणी सदस्य, उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी, नरेश ओझा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।