पाली

Rajivika Sakhi Sammelan : CM गहलोत बोले : राजीविका से जुड़कर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा

Rajivika Sakhi Sammelan : डिजिटल सखी योजना शुरू

पालीAug 18, 2023 / 08:33 pm

Suresh Hemnani

Rajivika Sakhi Sammelan : CM गहलोत बोले : राजीविका से जुड़कर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा

Digital Sakhi Scheme : जयपुर के जेईसीसी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) की ओर से शुक्रवार को राज्य स्तरीय सखी सम्मेलन आयोजित किया गया। पाली में सम्मेलन से माली समाज भवन में वर्चुअल माध्यम से सखियां जुड़ी। जिसमे सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजीविका जैसे कार्यक्रमों से महिलाओं का सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण हो रहा है। राजीविका से जुड़कर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजीविका के तहत 3.60 लाख समूहों का गठन कर 43 लाख महिलाओं को जोड़ा गया है। समारोह में मुख्यमंत्री ने समर्थ सखी योजना, इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण), एकीकृत खेती क्लस्टर (आईएफसी) कार्यक्रम एवं डिजिटल सखी योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राजीविका के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाली 18 सखियों का सम्मान किया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nbqa9
ये रहे मौजूद
पाली में आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, बीसूका उपाध्यक्ष अजीज दर्द, रोहट प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित, पार्षद भंवर राव, आमीन अली रंगरेज़, सन्तोखसिंह बाजवा, आनन्द सोलंकी, रघुनाथसिंह राठौड आदि मौजूद रहे।
इनका किया सम्मान
समारोह में सीमा शर्मा क्लस्टर मैनेजर, पूजा प्रजापति बैंक सखी, नसीम बानो कलस्टर को-ऑर्डिनेटर, मंजू सरगरा क्लस्टर मैनेजर, भंवर कंवर कृषि सखी, बसु बाई कृषि सखी, आशा चौहान बैंक सखी, मनीषा राठौड़ डाटा एंट्री सखी, अंजू क्लस्टर मैनेजर, आसकी देवी पशु सखी, संतोष देवी कृषि सखी, सुमित्रा सखी, भानुमति समूह सखी, सुमित्रा डाटा एंट्री सखी, संतोष अरोड़ा समूह सखी, सुनीता कंवर समूह सखी, हिना बैंक सखी, दीपा मिनी सीआरपी को सम्मानित क़िया।

Hindi News / Pali / Rajivika Sakhi Sammelan : CM गहलोत बोले : राजीविका से जुड़कर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.