पाली

अच्छी पहल : यहांं भित्ती-चित्र दे रहे स्वच्छता का संदेश

-पाली जिले के बाबरा पीएचसी पर बनाए चित्र

पालीMar 02, 2020 / 08:37 pm

Suresh Hemnani

अच्छी पहल : यहांं भित्ती-चित्र दे रहे स्वच्छता का संदेश

पाली/बाबरा। जिले के बाबरा कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इन दिनों बनाएं भित्ती-चित्रों ने यहां पहुंचने वाले रोगियों व उनके साथ आने वाले परिजनों को दैनिक जीवन में स्वच्छता को अंगीकार करने का संदेश दे रहे है। हाल ही में बनाएं जा रहे विभिन्न रंगों से उकेरे भित्ती-चित्र जहां मन को प्रफुल्लित कर रहे है वहीं स्वच्छता अपनाने के लिए शुभ संदेश दे रहे है।
दरअसल, निरोगी राजस्थान अभियान के तहत स्वच्छता के संदेश देते बनाएं जा रहे ये भित्ती-चित्र यहां के पीएचसी केन्द्र पर पहुंचने वाले रोगियों व उनके साथ आने वाले परिजनों को भिन्न भिन्न तरीके से स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक करेंगे।
भित्ती-चित्र ये देते संदेश
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत सदैव स्वच्छता अपनाने के लिए कचरा-पात्र का उपयोग करने, शौचालय का उपयोग करने, खुले में शौच नही करने, आसपास स्थलों पर बिखरा कचरा बीनने, पेड़-पौधें लगाकर हरियाली को बढ़ावा देने, खुले में शौच के दुष्परिणाम के साथ स्वच्छता को अंगीकार करने के लिए भित्ती-चित्र संदेश दे रहे है।
ग्रामीणों में स्वच्छता की आएगी जागरूकता
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चिकित्सालय परिसर विभिन्न प्रकार के भित्ती-चित्र बनवाएं जा रहे है। इन भित्ती-चित्रों के माध्यम से यहां पहुंचने वाले रोगियों के साथ आने वाले उनके परिजनों में स्वच्छता का संदेश फैंलेेने से स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। – अशोक कुमार जांगिड़, चिकित्साप्रभारी, पीएचसी बाबरा।

Hindi News / Pali / अच्छी पहल : यहांं भित्ती-चित्र दे रहे स्वच्छता का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.