दरअसल, निरोगी राजस्थान अभियान के तहत स्वच्छता के संदेश देते बनाएं जा रहे ये भित्ती-चित्र यहां के पीएचसी केन्द्र पर पहुंचने वाले रोगियों व उनके साथ आने वाले परिजनों को भिन्न भिन्न तरीके से स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक करेंगे।
भित्ती-चित्र ये देते संदेश
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत सदैव स्वच्छता अपनाने के लिए कचरा-पात्र का उपयोग करने, शौचालय का उपयोग करने, खुले में शौच नही करने, आसपास स्थलों पर बिखरा कचरा बीनने, पेड़-पौधें लगाकर हरियाली को बढ़ावा देने, खुले में शौच के दुष्परिणाम के साथ स्वच्छता को अंगीकार करने के लिए भित्ती-चित्र संदेश दे रहे है।
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत सदैव स्वच्छता अपनाने के लिए कचरा-पात्र का उपयोग करने, शौचालय का उपयोग करने, खुले में शौच नही करने, आसपास स्थलों पर बिखरा कचरा बीनने, पेड़-पौधें लगाकर हरियाली को बढ़ावा देने, खुले में शौच के दुष्परिणाम के साथ स्वच्छता को अंगीकार करने के लिए भित्ती-चित्र संदेश दे रहे है।
ग्रामीणों में स्वच्छता की आएगी जागरूकता
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चिकित्सालय परिसर विभिन्न प्रकार के भित्ती-चित्र बनवाएं जा रहे है। इन भित्ती-चित्रों के माध्यम से यहां पहुंचने वाले रोगियों के साथ आने वाले उनके परिजनों में स्वच्छता का संदेश फैंलेेने से स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। – अशोक कुमार जांगिड़, चिकित्साप्रभारी, पीएचसी बाबरा।
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चिकित्सालय परिसर विभिन्न प्रकार के भित्ती-चित्र बनवाएं जा रहे है। इन भित्ती-चित्रों के माध्यम से यहां पहुंचने वाले रोगियों के साथ आने वाले उनके परिजनों में स्वच्छता का संदेश फैंलेेने से स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। – अशोक कुमार जांगिड़, चिकित्साप्रभारी, पीएचसी बाबरा।