पाली

शिक्षा के पहले पड़ाव पर ही लाडले बन गए सिरमौर

-सीबीएसइ दसवीं कक्षा का परिणाम 2020

पालीJul 16, 2020 / 10:26 am

Suresh Hemnani

शिक्षा के पहले पड़ाव पर ही लाडले बन गए सिरमौर

पाली। CBSE 10th exam result 2020 : बच्चे के शिक्षा शुरू करने के बाद पहला बड़ा पड़ाव माने जाने वाली दसवीं कक्षा की पहली सीढ़ी पर ही पाली के नौनिहाल सिरमौर बन गए। कई बच्चों ने इतने अंक प्राप्त किए कि शतक से चंद कदम की दूरी पर ही रुके।
वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर कई बच्चों ने स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया। उनकी सफलता से परिजनों के साथ स्कूल संचालकों व अध्यापकों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
पाली शहर में बनाए एक सेन्टर पर 1390 विद्यार्थियों ने व दूसरे सेन्टर पर 446 से बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसके अलावा जिले के बाली, सुमेरपुर, जैतारण क्षेत्र के सेन्टरों पर बच्चों ने परीक्षा दी। जिले में बनाए स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में भी सेल्फ सेन्टर बनाए गए थे।
इन सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भी बेहतर अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिले में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अधिकांश बच्चे प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा व इंजीनियर बनना चाहते है। वहीं कुछ बच्चों ने डिफेंस में जाने की चाह जताई।

Hindi News / Pali / शिक्षा के पहले पड़ाव पर ही लाडले बन गए सिरमौर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.