पाली

पहले युवती को बहला-फुसला कर की दोस्ती, फिर बलात्कार कर बनाया अश्लील वीडियो, मामला दर्ज

– पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र का मामला

पालीJun 03, 2021 / 04:29 pm

Suresh Hemnani

पहले युवती को बहला-फुसला कर की दोस्ती, फिर बलात्कार कर बनाया अश्लील वीडियो, मामला दर्ज

पाली/रोहट। पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को बहला फुसला कर दोस्ती कर उसके साथ बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला रोहट थाने में दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी जसवन्त सिंह ने बताया कि एक युवती ने रिपोर्ट दी कि कुशीप सिवाणा बाड़मेर निवासी मनोहर सिंह पुत्र नगसिंह रजपुत का ननिहाल चोटिला में है, वह गांव आता जाता रहता था। उसने बहला फुसला कर उससे दोस्ती कर ली। गत वर्ष मनोहर सिंह व उसका चचेरा भाई अजीत सिंह उसे बहलाफुसला कर जोधपुर, अम्बाजी व गोवा ले गए। जहां उससे बलात्कार किया और उसका अश्लील वीडियो बना दिया।
साथ ही खाली कागज व स्टाम्प पर उसके हस्ताक्षर करवाए। उसके पापा द्वारा दर्ज करवाए गए मामले के खिलाफ बयान देने को कहा, बयान नहीं देने पर वीडियो वायरल की धमकी दी। साथ ही पांच लाख रुपए मांगे, इस पर उसके पापा ने 1 लाख 40 हजार मनोहर सिंह को दिए। तब मनोहर सिंह ने उसे जोधपुर के सांगरिया फाटा छोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Hindi News / Pali / पहले युवती को बहला-फुसला कर की दोस्ती, फिर बलात्कार कर बनाया अश्लील वीडियो, मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.