राजस्थान के पाली के सादड़ी कस्बे के वार्ड बीस में एक बीएससी प्रथम वर्ष की कॉलेज छात्रा ने फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, जबकि परिजनों ने 1-2 युवक पर तंग परेशान करने का आरोप लगाते हुए संदेह जताया।
थानाधिकारी हनवंतसिंह सोढ़ा ने बताया कि फुआराम पुत्र हेमाराम देवासी ने रिपोर्ट दी कि वह घर पर था तभी दोपहर 3-4 बजे भाभी विजु पत्नी भगताराम देवासी के चिल्लाने की आवाज आई। वह दौड़कर भगताराम के घर गया तो देखा तारा देवासी जो बाली राजकीय महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह फंदे से झूल रही थी।
परिजनों का आरोप
उसे जीवित जानकर विजु व फुआराम ने नीचे उतारकर सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवाया। मृतक परिजन की रिपोर्ट पर पाली पुलिस ने एक नामजद के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने एवं तंग परेशान करने से छात्रा की ओर से आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। मृतका तारा के आत्महत्या से परिजनों के हाल बेहाल हैं। उनकी मानें तो एक युवक उसे बार बार फोन व मैसेज कर तंग व परेशान करता था। यह बात तारा ने माता पिता को भी बताई।
यह वीडियो भी देखें
टैंकर चालक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
वहीं रोहट थाना क्षेत्र के सिणगारी गांव के निकट एक होटल के सामने बुधवार सुबह एक टैंकर चालक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सुवालिया शेरगढ़ निवासी डूंगरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत मंगलवार शाम को सालावास से डीजल का टैंकर भरकर भीनमाल जा रहा था। मंगलवार रात सालावास से रवाना होकर सिणगारी के निकट सूर्य मालाणी होटल पर आकर रात को वही सो गया। बुधवार सुबह टैंकर को सड़क पर खड़ा कर डूंगरसिंह करीब पांच सौ मीटर झाडियों में जाकर एक सूखे पेड़ से गले के गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।