पाली

पूर्व पार्षद को रिश्वत का ऑफर, वीडियो वायरल

जनता भुगत रही, एजेंसी जनप्रतिनिधियों को ऑफर कर रही राशि

पालीJan 17, 2025 / 07:38 pm

Rajeev

फोन पर शहरवासियों के बीच कम्पनी के व्य​क्ति से बात करते पूर्व पार्षद।

पूर्व पार्षद: हां नरेशजी ये फिर काम चालू कर रहे है।
कम्पनी का व्यक्ति: इनका थोड़ा सा काम चल रहा है…रवि भैया को बताया था ये काम छोड़कर चले जाएंगे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

पूर्व पार्षद: आपने को कहा था पैसे दे दू या माल रुकवा दूं…मैं पैसे का क्या करूंगा
कम्पनी का व्यक्ति: वो तो आपको वैसे ही है…टूट फूट होगी लिखकर देना भी अलग पार्ट है।

पूर्व पार्षद: ऊपरवाली मेरे को दोंगे।

कम्पनी का व्यक्ति:जो काम करना है वह तो ठीक है, आपको ऊपरवाली देंगे…
शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने व घरों में कनेक्शन करने का कार्य चल रहा है। इसमे मोची कॉलोनी, रामदेव रोड श्मशान क्षेत्र में गड्ढे खोदने के बाद वापस सड़क नहीं बनाने को लेकर पूर्व पार्षद जय जसवानी ने काम रुकवा दिया था। इस पर उनके पास कम्पनी के एक व्यक्ति का फोन आया, जिससे बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है। उसमे कई लोग भी पूर्व पार्षद के साथ नजर आ रहे है। वीडियाे के अंत में पूर्व पार्षद कम्पनी के कार्मिकों को काम रोकने का कहते है।

शहर में कई जगह खु़दे गड्ढे

शहर में कई जगह पर गैस कनेक्शन और अन्य कार्य करने के बाद कम्पनी की ओर से गढ्ढे छोड़ दिए गए है। उनको ठीक नहीं किया जा रहा है। कई गड्ढे किए हुए तो करीब एक साल का समय गुजर चुका है। इसके बावजूद सीसी रोड वहां पर वापस नहीं बनाई गई है।

इनका कहना है

कम्पनी के अधिकारी मेरे घर पर आए। मेरी फोन पर भी बात हुई। उन्होंने मुझे रुपए ऑफर किए। मैंने यह कहा था कि सड़क बनाएंगे यह लिखकर दें।
जय जसवानी, पूर्व पार्षद

जय भाई ने कहा होगा

अपना गड्ढों का कोई काम ही नहीं है। अपना घरों में कनेक्शन का काम है। पैसे का ऑफर जय भाई ने कहा होगा। मैंने उनको क्या दे दिया।

नरेश, कम्पनी के सुपरवाइजर

Hindi News / Pali / पूर्व पार्षद को रिश्वत का ऑफर, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.