14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक विवाह सम्मेलन ऐसा, धर्म-जात-पात के बंधन से परे 500 जोड़े एक साथ बंधेंगे परिणय सूत्र में

- आठ अप्रेल को शहर के बांगड़ स्टेडियम में होगा आयोजन - वर-वधु को उपहार में गृहस्थी के सामान के साथ भूखण्ड भी देंगे

2 min read
Google source verification
samuhik vivah sammelan

पाली. जिले में ऐसे सैकड़ों परिवार हैं जिनको बढ़ती महंगाई में बिटिया के हाथ पीले कराना तो दूर घर खर्च चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही परिवारों के लिए अच्छी खबर है कि आठ अप्रेल को पाली में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपनी बिटिया के हाथ पीले करवा सकेंगे।

शाह विकास सेवा समिति के तत्वावधान में आठ अप्रेल 2018 को बांगड़ स्टेडियम में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। जो साम्प्रदायिक सद्भाव की सौहाद की अनूठी मिसाल होगा। इसमें जात-पात, धर्म के बंधन से परे विभिन्न धर्मों व जातियों के वर-वधू का विवाह उन्हीं की रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा।

उपहार में भूखण्ड और गृहस्थी का सामान

शाह विकास सेवा समिति के तत्वावधान आयोजित होने वाले इस सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाले वर-वधू को गृहस्थी के सामान के साथ एक भूखण्ड व सरकार की ओर से दी जाने वाली 15 हजार की एफडी भी उपहार के रूप में दी जाएगी।

ऐसे हुई शुरुआत

संस्था के रफीक मोहम्मद शाह ने बताया कि वह भीलवाड़ा जिले के निवासी हैं। उनके मोहल्ले में ऐसे कई मजदूर परिवार रहते थे, जो कम पढ़े लिखे थे और घर खर्च चलाने के लिए पति-पत्नी साथ में निर्माण कार्यों आदि पर मजदूरी करने जाते थे। उनकी स्थिति ऐसी रहती थी किघर खर्च भी मुशिकल से चला पाते थे। बच्चों के बालिग होने पर उनकी शादी सामाजिक रीति-रिवाज करवाना उनके लिए काफी मुशिकल रहता था। ऐसे ही परिवारों के बेटे-बेटियों की शादी करवाने के उद्देश्य से 5 जून 2017 को शाह विकास सेवा समिति का गठन कुछ दोस्तों के साथ मिलकर किया। वर्तमान में इसके 28 सदस्य हैं। सभी मिलकर सर्वधर्म सम्मेलन की जिम्मेदारी संभालते हैं।

अब तक 316 जोड़ों का कराया विवाह

संस्था के विमल चौहान ने बताया कि संस्था के गठन के बाद भीलवाड़ा में दो, ब्यावर एक व कमालपुरा में एक सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया है। इसमें विभिन्न धर्म व जातियों के 316 जोड़ों का उन्हीं के रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करवाया। पांचवा सम्मेलन 8 अप्रेल 2018 को पाली के बांगड़ स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 500 जोड़ों का विवाह करवाने का लक्ष्य रखा है।