जीत के बाद रोहट पहुंचे चौधरी, स्वागत का उत्साह
भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी तीसरी बार विजयी होकर मंगलवार शाम को रोहट पहुंचे। रोहट जालोर चौराहे पर पाली जिला प्रमुख रश्मिसिंह एवं पूर्व सरपंच सिद्धार्थ सिंह रोहटगढ के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद पी पी चौधरी का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। सांसद पीपी चौधरी ने पाली में लगातार तीसरी बार जीत के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कार्यकत्ताओं ने दिन रात मेहनत कर जनता का विश्वास जीता है, उस पर पे खरा उतरेंगे। जनता की समस्या का समाधान ही पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके बाद वे शिकारपुरा व जोधपुर के लिए रवाना हो गए। विधानसभावार इतने पड़े नोटा के मत
सोजत: 1859
पाली: 1396
मारवाड़जंक्शन: 2059
बाली: 2332
सुमेरपुर: 2173
ओसियां: 1362
भोपालगढ़: 1306
बिलाड़ा: 1276
सरकारी कर्मचारियों का नोटामत: 90