इससे पालीवासियों में संभाग बनने पर जो विकास की आस जगी थी, वह भी धूमिल हो गई। पाली अब संभाग मुख्यालय की जगह फिर से जिला मुख्यालय रहेगा। पाली के डाक बंगले में बनाया संभागीय आयुक्त कार्यालय फिर से डाक बंगले में बदल जाएगा। वहीं आइजी कार्यालय भी नहीं रहेगा। पाली संभाग मुख्यालय नहीं रहने से पाली फिर जोधपुर संभाग का हिस्सा होगा और संभाग स्तरीय कार्य के लिए जोधपुर की दौड़ लगानी होगी।
कहा था संभाग खत्म नहीं होगा, अब कह रहे बख्श दो
पाली के एक नेताजी ने अक्टूबर में कहा था कि पाली संभाग किसी भी सूरत में समाप्त नहीं होगा। संभाग यथावत रहेगा। सरकार भी ऐसा कुछ नहीं कर रही। संभाग के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए प्रयास करने का भी कहा था, लेकिन सरकार ने संभाग खत्म कर दिया। संभाग खत्म होने पर सवाल करने पर वे बोले मुझे बख्शो, बाद में बात करते है।सरकार सभी पहलुओं पर करती निर्णय
नए जिले व संभाग बनाने को लेकर सेवानिवृत्त आइएएस की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था। उस समिति के विवेचन व विचार के बाद सरकार की ओर से पाली संभाग रद्द करने का फैसला किया है। हम तो चाहते है पाली संभाग रहे, लेकिन सरकार पूरे प्रदेश को देखकर निर्णय करती है।–मदन राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा
अच्छा काम नहीं किया
पाली संभाग खत्म कर दिया, यह गजब हो गया। हम तो पाली को संभाग बनाने से खुश थे। नए जिले व संभाग जनता की भलाई व बेहतर प्रशासनिक सेवा के लिए बनाए थे। इनको राजनीति में डालकर खत्म किया है। यह दुख की बात है। यह अच्छा काम नहीं किया है।-भीमराज भाटी, विधायक, पाली