पाली शहर की कई कॉलोनियों में भरा पानीहेमावास बांध व लोर्डिंया तालाब में पानी की आवकबांडी नदी में पानी आने से रपट को किया बंदबांगड़ कॉलेज बना तालाबअण्डरब्रिज में भरा पानी, आधा शहर कटा
•Jun 18, 2023 / 07:43 pm•
Suresh Hemnani
Biporjoy Cyclone Effect in Rajasthan : पाली शहर सहित जिलेभर में बिपरजॉय तूफान ने 17 जून से कहर बरपाना शुरू कर दिया। जब 18 जून की सुबह लोग उठे तो हर तरफ पानी ही पानी था। गली-मोहल्लों के साथ मुख्य सड़कें तालाब बन चुकी थी। शहर के जालोरी गेट मार्ग पर एक मकान की दीवार ढह गई। मलबे में कार, जीप, बाइक व हाथ ठेला दब गया। वहीं पुराना बस स्टैंड मार्ग पर एक बिल्डिंग की बालकनी गिर गई। बिल्डिंग के निकट एक पीपल का बड़ा पेड़ भी गिर गया। सिंधी कॉलोनी, मानपुरा भाखरी सहित शहर के कई स्थानाें पर पेड़ व बिजली के पोल गिर गए। जिससे शनिवार देर रात से रविवार दोपहर तक बिजली गुल रही। कई जगह होर्डिंग, टीनशेड व तिरपाल उड़ गए। सर्वोदय नगर अंडरब्रिज में पानी भर गया। जिससे शहर दो हिस्सों में बट गया। रेलवे स्टेशन के निकट पटरियाें पर पानी भर गया। शहर की सड़कें तरबतर हो गई। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते बांड़ी नदी की रपट पर पानी बहने लगा। लोर्डिया बांध व हेमावास बांध में भी पानी की अच्छी आवक हुई। सभी फोटो : सुरेश हेमनानी
पुराना बस स्टैंड
सिंधी कॉलोनी
मिल गेट मार्ग
रेलवे स्टेशन के निकट
सर्वोदय नगर स्थित अंडरब्रिज
बांगड़ कॉलेज मार्ग
बांड़ी नदी की रपट
हेमावास बांध
लोर्डिया बांध
मानपुरा भाखरी
बांगड़ अस्पताल
Hindi News / Photo Gallery / Pali / मारवाड़ में बिपरजॉय बिफरा, हर तरफ तबाही, पानी ही पानी, देखें ये तस्वीरें…