आबूरोड : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर घायल
रोडवेज के आबूरोड आगार की आबूरोड-अम्बाजी बस की टक्कर से एक बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। रीको अर्बुदा इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। चालक ने बस वहीं रोक दी। बस में सवार सभी यात्री नीचे उतर गए।
Bike rider severely injured by roadways bus collision
रोडवेज के आबूरोड आगार की आबूरोड-अम्बाजी बस की टक्कर से एक बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। रीको अर्बुदा इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। चालक ने बस वहीं रोक दी। बस में सवार सभी यात्री नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
लोग इस बात पर अड़ गए कि बसें इस मार्ग पर संचालित ही क्यों की जा रही है। जद्दोजहद के बीच दुर्घटना में घायल प्रेमनगर (गांधीनगर) में कोलीवास निवासी शंकरलाल पुत्र ऊकाराम को लोगों व पुलिस ने मिलकर सरकारी अस्पताल पहुंचवाया। इस बीच रोडवेज के कार्यशाला प्रबंधक राजेशकुमार मालवीय भी नारायणसिंह समेत अन्य कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोग कभी पुलिसकर्मियों से तो कभी रोडवेज अधिकारियों से उलझते रहे। अंतत: पुलिस ने दुर्घटना की रिपोर्ट लेने के बाद समझाइश कर मामले को शांत किया। बस में सफर करने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वे लोगों से भी बार-बार गुहार लगाते रहे कि कागजी कार्रवाई के बाद बस को जाने दे। उन्हें पहले ही काफी देरी हो चुकी है। काफी देर बाद आबूरोड-अम्बाजी बस को रवाना किया गया।
Hindi News / Pali / आबूरोड : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर घायल