जानकारी के मुताबिक रायपुर में 3 लोग गुड़िया नदी में पानी के तेज बहाव में बह गए थे। हालांकि तीनों कुछ दूरी पर एक कंटीली झाड़ी पकड़कर रुक गए और वहीं फंस गए। सूचना मिलने पर रायपुर एसडीएम पूरण कुमार के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया। काफी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
4 घंटे की मशक्कत के बाद बचाई तीनों की जान
रायपुर एसडीएम पूरण कुमार ने बताया कि लोग स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाबूलाल पुत्र मिश्रीलाल, पनकु पत्नी भूराराम और रेखा पूत्री भूराराम अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी गुड़िया नदी पार करते वक्त तीनों तेज बहाव में बह गए। हालांकि, गनीमत रही कि तीनों कुछ दूरी पर एक कंटीली झाड़ी पकड़कर रुक गए। इसके बाद बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तब जाकर SDRF टीम, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। यह भी पढ़ें