मातृ-शिशु रोग विभाग की शिशु रोग विंग ओपीडी में शनिवार को डॉ. सुशील कुमार बाकोलिया व डॉ.परेश दवे मरीजों की जांच कर रहे थे। उनके बाद बच्चों का वजन करने की एक ही मशीन थी। जिसे बीच में रखने को लेकर विवाद हुआ तो डॉ. बाकोलिया ने सीट से उठकर डॉ. दवे के थप्पड़ जड़ दिया।
इस पर डॉ. दवे ने भी उन पर हाथ उठाया। वहां दोनों चिकित्सक आपस में उलझ गए। यह घटना इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद किसी को कुछ समझ आता, उससे पहले चिकित्सक वापस दूर हट गए। घटना के समय उनके बीच-बचाव में आई एक गार्ड के हाथ पर लगी। वहां मरीजों के साथ अन्य चिकित्सक व कार्मिक पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया। घटना के बाद डॉ. दवे वहां से चले गए। वहीं डॉ. बाकोलिया मरीजों की जांच करने बैठ गए।
कैमरा नहीं कर रहा था काम
जब चिकित्सकों के बीच मारपीट हुई। उसके बाद का वीडियो वायरल हुआ। उस विंग में लगा सीसीटीवी कैमरे का वीडियो काम नहीं रहा था। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना के बाद का वीडियो बनाया। जिसमें चिकित्सक व अन्य बीच-बचाव करते नजर आ रहे है।कोई मामला नहीं
हमारे विभाग में कोई मामला नहीं हुआ। यदि घटना होती तो मैं अस्पताल अधीक्षक से कहता। परिवार में दो बर्तन होते है तो बजते है।-डॉ. सुशील कुमार बाकोलिया, सहायक आचार्य, मेडिकल कॉलेज, पाली
विवाद नहीं है
बच्चों के वजन की मशीन को बात हुई थी। वैसे कोई बड़ी घटना नहीं है। हमारे बीच में थोड़ी बोलचाल हुई थी। यह छोटा-मोटा मामला है।–डॉ. परेश दवे, कनिष्ठ चिकित्सक, बांगड़ चिकित्सालय, पाली
चिकित्सकों में कहासुनी हुई
चिकित्सकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हमने दोनों चिकित्सकों को समझाइश की थी। दोनों चिकित्सक में कोई मनमुटाव नहीं है।-डॉ. एचएम चौधरी, अधीक्षक, बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, पाली।