पाली

Baba Ramdevra Fair 2022 : जातरुओं के लिए यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन

-रामदेवरा मेले को लेकर रेलवे ने स्पेशल रेल चलाने का निर्णय किया
 

पालीAug 24, 2022 / 04:31 pm

Suresh Hemnani

Baba Ramdevra Fair 2022 : जातरुओं के लिए यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Baba Ramdevra Fair 2022 : पाली। रामदेवरा मेले को लेकर रेलवे ने स्पेशल रेल चलाने का निर्णय किया है। रेलवे की ओर से जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (02 जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर एवं लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य चलेगी स्पेशल रेलसेवाएं चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
-जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा
– गाडी संख्या 04803, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से नौ सितम्बर तक जोधपुर से 02.55 बजे रवाना होकर 07.35 बजे पोकरण पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04804, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से नौ सितम्बर तक पोकरण से 08.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-गाडी संख्या 04807, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 09 सितम्बर तक जोधपुर से 13.30 बजे रवाना होकर 17.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04808, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 09 सितम्बर तक रामदेवरा से 17.55 बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से आठ सितम्बर तक जोधपुर से 19.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 09 सितम्बर तक रामदेवरा से 00.25 बजे रवाना होकर 04.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनो ंपर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड मेला स्पेशल 25 अगस्त से 09 सितम्बर तक जोधपुऱ से 21.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे मारवाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, मारवाड-जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 26.08.22 से 10.09.22 तक मारवाड से 00.15 बजे रवाना होकर 02.10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, लूणी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 04711, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 28 अगस्त से 09 सितम्बर तक लालगढ़ से 19.10 बजे रवाना होकर 22.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04712, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल दिनांक 28.08.22 से 09.09.22 तक रामदेवरा से 22.45 बजे रवाना होकर 02.00 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Pali / Baba Ramdevra Fair 2022 : जातरुओं के लिए यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.