उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
-जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा
– गाडी संख्या 04803, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से नौ सितम्बर तक जोधपुर से 02.55 बजे रवाना होकर 07.35 बजे पोकरण पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04804, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से नौ सितम्बर तक पोकरण से 08.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-गाडी संख्या 04807, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 09 सितम्बर तक जोधपुर से 13.30 बजे रवाना होकर 17.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04808, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 09 सितम्बर तक रामदेवरा से 17.55 बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से आठ सितम्बर तक जोधपुर से 19.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 09 सितम्बर तक रामदेवरा से 00.25 बजे रवाना होकर 04.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनो ंपर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड मेला स्पेशल 25 अगस्त से 09 सितम्बर तक जोधपुऱ से 21.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे मारवाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, मारवाड-जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 26.08.22 से 10.09.22 तक मारवाड से 00.15 बजे रवाना होकर 02.10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, लूणी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 04711, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 28 अगस्त से 09 सितम्बर तक लालगढ़ से 19.10 बजे रवाना होकर 22.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04712, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल दिनांक 28.08.22 से 09.09.22 तक रामदेवरा से 22.45 बजे रवाना होकर 02.00 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।