मेले परिसर में सरपंच मीनू कंवर राठौड़ की देखरेख में जातरुओं के लिए माकूल व्यवस्था की गई। कानून एवं यातायात व्यवस्था को लेकर जैतारण डीएसपी सुरेश कुमार, थानाप्रभारी सुरेश चौधरी, सेंदड़ा थानाप्रभारी प्रेमाराम विश्नोई, रास थानाप्रभारी प्रेमप्रकाश के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल मुस्तैद रह। मन्दिर व मेला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस अधिकारी हर गतिविधि पर नजर जमाए रहे। एसडीएम भंवरलाल जनागल के निर्देशन में मेले में मेडिकल केम्प लगाया गया। बीसीएमओ डॉ. सुरेश यादव मेडिकल टीम के साथ सेवाएं देते नजर आए।
बाबा के चार दिवसीय मेले का बुधवार शाम को समापन हो गया। इस मेले में ग्राम पंचायत की सुव्यवस्थित व्यवस्था संचालन में मेघवाल समाज के लोगों व बिराटिया खुर्द गांव के युवाओं ने भी सहयोग किया।