पाली

ATM card fraud case : ऐश-मौज पूरे करने के लिए लोगों के एटीएम कार्ड बदल करते थे ठगी, गिरोह का पर्दाफाश

दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, विभिन्न बैंकों के 137 एटीएम कार्ड सहित बाइक बरामद। पाली, सोजत, अजमेर, नागौर, जोधपुर, झुंझुनू में दर्जनभर वारदातें करना किया स्वीकार।

पालीAug 20, 2023 / 07:54 pm

Suresh Hemnani

पाली कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों किया गिरफ्तार।

ATM card fraud case in Pali Rajasthan : पाली कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिर आरोपियों बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पाली, सोजत, अजमेर, नागौर, जोधपुर, झुंझुनू जिलो में दर्जनों वारदाते करना स्वीकार किया है। इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 137 एटीएम कार्ड व एक बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों से पुछताछ जारी है। आरोेपी एटीएम मशीन से रुपए निकालने आने वाले के पास खड़े रह एटीएम से रुपए निकालकर देने के बहाने से उसी हुलिए का दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते और उसका एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते। वही पिन नम्बर लगाते समय चुपके से उसका पिन नम्बर भी देख लेते थे। उसके बाद दूसरी जगह पर जाकर शॉपिंग व एटीएम से विड्रोल कर लेते थे।
पाली एसपी गगनदीप सिंगला ने बताया गत 14 अगस्त को मस्तान बाबा आइसीआइसी बैंक के एटीएम पर हेमावास निवासी भगवतसिंह के साथ एटीएम बदलकर 1 लाख 12 हजार 235 रुपए निकालने की वारदात को गम्भीरता को देखते हुए पाली एएसपी अकलेश शर्मा, सीटी सीओ जितेन्द्रसिंह राठौड़ तथा कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व आरोपियों की बाइक व हुलिए के आधार पर पहचान कर आरोपियों को दस्तयाब किया।
पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने एटीएम बदलकर सोजत, पाली, अजमेर, नागौर, जोधपुर, झुझुनू में दर्जनभर वारदात करना स्वीकार किया हैं। वही इनसे विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड बरामद किए गए। इस मामले में बापर्दा आरोपी जमशेद (41) पुत्र शोकत सैयद व मुस्तकीम (38) पुत्र यासीन भिश्ती मुसलमान निवासी बाबरी जुमा मजिस्द तहसील बनत जिला शामली पुलिस थाना बाबरी उतरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। इनसे और भी वारदातों के खुलने की संभावना है। पुछताछ जारी है।
पुलिस की आमजन से अपील
-एटीएम से पैसे निकालने के दौरान किसी भी व्यक्ति के सामने अपना पिन नम्बर नही डाले।

-रुपए विड्रोल करते समय एटीएम कियोस्क के अन्दर कोई दूसरा व्यक्ति नही हो ।
-किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड किसी भी मदद के बहाने ना दे
अपने एटीएम कार्ड के उपर अपना पासवर्ड नही लिखें।

Hindi News / Pali / ATM card fraud case : ऐश-मौज पूरे करने के लिए लोगों के एटीएम कार्ड बदल करते थे ठगी, गिरोह का पर्दाफाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.