पाली

आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्राथमिक स्कूलों में भी मिलेगी सुविधा की छत

-भामाशाह-दानदाताओं के माध्यम से कराया जाएगा कमरों का निर्माण
 

पालीFeb 08, 2018 / 03:37 pm

Avinash Kewaliya

पाली. प्रदेश में अब किराए के भवनों और खुले आसमान तले संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रोंं को अब सुविधा की छत मिल सकती है। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद ने इसकी राह खोल दी है। परिषद के आयुक्त की ओर से हाल ही में प्राथमिक स्कूलों के पांच सौ मीटर के दायरे में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्कूल भवन में मर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। कुछ समय पूर्व ही आंगनबाड़ी केंद्रों को मिडिल स्कूलों में समायोजित किया गया था, लेकिन अब प्राथमिक स्कूलों में भी इनका समायोजन किया जाएगा। जिन स्कूलों में कक्षा-कक्षों की कमी होगी, वहां भामाशाह-दानदाताओं के माध्यम से नए कमरों का निर्माण कराया जाएगा। जिलों में 28 अप्रैल तक आंगनबाड़ी केंद्रों का समायोजन कर इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजनी होगी। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के आयुक्त की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के समायोजन के आदेश दिए गए हैं। आदेशों के तहत प्रदेश के सभी डीईओ को कहा गया है कि प्राइमरी स्कूलों की सूची तैयार करें।
पांच सौ मीटर तक के केंद्र होंगे शामिल
कक्षा पहली से पांचवीं तक के ऐसे स्कूलों की सूची बनेगी, जिसमें 500 मीटर के दायरे में आने वाले केंद्र ही शामिल होंगे। इन स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी और संख्या भी तैयार की जाएगी। यह आदेश पहले के आदेश की तरह होंगे। पहले मिडिल स्कूल में केंद्र समायोजित किए जा चुके हैं। वैसे ही नियम इसमें लागू होंगे।
486 केन्द्र हो चुके मर्ज
पाली जिले में पिछले दिनों 486 आंगनबाड़ी केन्द्र नजदीक संचालित स्कूल भवनों में मर्ज हो चुके हैं। पिछले आदेश के बाद बाली में 68, देसूरी में 24, जैतारण में 56, खारची में 66, पाली ग्रामीण में 26, पाली शहर में 9, रायपुर में 49, रानी में 47, रोहट में 10, सोजत में 86 तथा सुमेरपुर में 45 आंगनबाड़ी केन्द्रों को नजदीक संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है।
अभी कर रहे सर्वे
पिछले आदेश के बाद जिले में 486 आंगनबाड़ी केन्द्रों को नजदीक संचालित स्कूलों में स्थापित किया गया है। इनकी मॉनिटरिंग भी शिक्षा विभाग कर रहा है। नए आदेश के तहत अभी सर्वे कर रहे है कि किन आंगनबाड़ी के नजदीक प्राथमिक स्कूलें संचालित है।
-शांता मेघवाल, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग
 

Hindi News / Pali / आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्राथमिक स्कूलों में भी मिलेगी सुविधा की छत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.