पाली

किसान की हत्या का राजफाश, आरोपी युवक गिरफ्तार

– अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पालीMar 27, 2021 / 07:53 am

Suresh Hemnani

किसान की हत्या का राजफाश, आरोपी युवक गिरफ्तार

पाली/फालना। जिले के फालना थाना क्षेत्र के धणी क्षेत्र में एक काश्तकार की हत्या के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के अनुसार खीमेल निवासी लीला देवी बावरी पत्नी हरजीराम ने गत 18 मार्च को फालना थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसके पति हरजीराम पुत्र पूनाराम मेघवाल के कुएं पर चौथे हिस्से से खेती करते थे। यहां 70 बोरी रायड़ा पका था। दस बीघे में गेहूं की खेती भी हुई। भागीदार रामराराम पुत्र चेलाराम कुम्हार निवासी धणी खीमेल ने रायड़ा की फसल बेचकर पूरी रकम अपने पास रख ली। उसका पति हरजीराम अपने हिस्से के पैसे मांगने कई बार गया, लेकिन रामाराम ने रुपए नहीं दिए और जान से मारने की धमकी दी। 17 मार्च को रामाराम उसके पति को बाइक पर ईट के भट्टे पर ले गया। जहां पहले से मौजूद चम्पाराम, सुरेश, इंद्रा, इंद्रा का पति सहित अन्य ने उसके पति का मिट्टी में मुंह डालकर मारपीट की। इससे उसका पति हरजीराम गंभीर घायल हो गया।
उपचार के दौरान उसके पति की मौत हो गई थी। इस घटनाक्रम के बार में उपचार के दौरान हरजीराम ने उसको बताया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बाली सीओ हिमांशु जांगिड़, फालना थानाधिकारी अमराराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले में आरोपी सुरेश कुमार पुत्र रामाजी उर्फ रामलाल प्रजापत निवासी धणी को गिरफ्तार किया। उसने पैर से हरजीराम के पेट पर लात मारी थी। इससे उसकी मौत हुई थी। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Pali / किसान की हत्या का राजफाश, आरोपी युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.