पुलिस ने बताया कि दिलीप नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी जसोदा की हत्या कर दी। सोमवार को उसने जसोदा को बुरी तरह पीटा, उसके बाद उसे अचेत हालत में अस्पताल लाया। डॉक्टर्स को हादसे के बारे में बताया लेकिन बाद में हत्या का मामला निकला। अब दिलीप और उसके भाई को अरेस्ट कर लिया गया है। जसोदा की मां ने पुलिस को बताया कि जसोदा की शादी 2016 में हुई थी। शादी के बाद दिलीप बैंगलोर गया था और वहीं काम करता था। कुछ दिन पहले ही पाली आया था।
उसे रील बनाने का शौक था। कुछ दिन पहले बेटी के साथ भी रील बनाई थी। बेटी को रील में खुश देखकर हमें भी अच्छा लगता था, लेकिन पता नहीं था कि क्या होने वाला है। सोमवार को दिलीप ने घर आकर जसोदा को पीटा। घर से कुछ रुपए गायब हो गए थे, दिलीप के पिता ने उसे कहा कि उसे बहू पर शक है। इस पर दिलीप घर आया और उसने जसोदा को कमरे में बंद किया। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा और उसके बाद उसे डंडों से पीटा। पास वाले कमरे में दो बच्चे थे। दूसरे कमरों में माता-पिता थे। बाद में जसोदा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।