पाली

फिल्मी स्टाइल में व्यापारी से 18 लाख रुपए से भरा बैग लूटा, चंद घंटों बाद चढ़े हत्थे

निजी अस्पताल का पूर्व कर्मचारी निकला लूट का मास्टर माइंड, कई दिनों से रखे हुआ था नजर
 

पालीApr 09, 2024 / 08:00 pm

Suresh Hemnani

बरामद स्कार्पियो गाड़ी व लूट के आरोप में गिरफ्तार चार बदमाश।

पाली में फिल्मी स्टाइल में व्यापारी से 18 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर भागे पांच में से 4 बदमाशों को पुलिस ने वारदात के चंद घटों बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक फालना के निजी अस्पताल का पूर्व कर्मचारी है। लूट का मास्टर माइंड वही निकला। जो पिछले कई दिनों पर व्यापारी पर नजर रखे हुए था और हॉस्पिटल से इनपुट ले रहा था। जब उसे बता चला कि सोमवार को व्यापारी 18 लाख रुपए लेकर निकलते है तो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि मामले में पावा (तखतगढ़) निवासी मनोरहसिंह पुत्र दूदसिंह, सुमेरपुर के भैरू चौक निवासी शिवम उर्फ शिवा पुत्र मुकेश कुमार, सुमेरपुर के रामनगर राजपूतों का बास निवासी भवानीसिंह पुत्र जालमसिंह और चांचोड़ी रोड इटंदरा चारणान (रानी) निवासी अर्जुन पुत्र कूम्पाराम को गिरफ्तार किया। मामले में ललित देवासी फरार है। जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों की स्कोर्पियो कार जब्त की है। भवानीसिंह पूर्व में फालना के आरके मेमोरियल हॉस्पिटल में ही काम करता था। वारदात का मास्टर माइंड वही था। जो पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल जाकर वहां के स्टॉफ से इनपुट ले रहा था। उसे पता था कि बिठोड़ा कलां गांव (मारवाड़ जंक्शन) निवासी व्यापारी केवलचंद जैन ने हॉस्पिटल में लगाई अपनी मशीनरी बेच दी है और रुपए लेकर जाएंगे।
जब उसे पता चला कि सोमवार को व्यापारी केवलचंद जैन रुपए लेकर फालना से निकले तो उन्होंने फालना से ही उनका पीछा करना शुरू कर दिया। सोमेसर-ओडवाडिया के बीच सूनसान रास्ते पर सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे काले रंग की स्कोर्पियो से उनका पीछा किया और ओवरटेक कर रोका और मारपीट कर गाड़ी की अगली सीट पर रखा 18 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ित जैन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फालना के आरके मेमोरियल हॉस्पिटल में मशीनरी लगा रखी थी। जिसे बेचने पर उन्हें यह रुपए मिले थे जो लेकर वे अपने घर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में यह वारदात हो गई।
आरोपियों ने अपने मुंह बांध रखे थे रूमाल
150 पुलिसकर्मियों की टीम जुटी रही तब आए पकड़े में मामले की जानकारी मिलते ही एसपी चूनाराम जाट मौके पर पहुंचे। बाली एएसपी चैनसिंह महेचा, बाली सीओ राजेश यादव के निर्देशन में रानी एसएचओ पन्नालाल सहित अन्य थानों की पुलिस को एक्टिव किया गया। जिले भर में नाकाबंदी की गई। एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों के फरार होने के रूट की जानकारी अपडेट करते रही और दूसरी टीम संभावित रास्तों पर आरोपी लूटरों की तलाश में जुटी। आरोपियों को पकड़ने में जिले भर के करीब कई थानों के 150 पुलिसकर्मी जुटे रहे तब जाकर सफलता मिली।
इनका रहा विशेष सहयोग
वारदात का पर्दाफाश करने में रानी थानाप्रभारी पन्नालाल, बाली थानाप्रभारी परबतसिंह, सुमेरपुर थानाप्रभारी भारत सिंह, तखतगढ़ थानाप्रभारी भगाराम, देसूरी थानाप्रभारी हरीसिंह और गठित जिला विशेषज्ञ टीम के साथके हेड कांस्टेबल जगाराम, गौतम आचार्य आरोपियों की तलाश में जुटे रहे। आरोपियों को पकड़वाने में रानी थाने के कांस्टेबल ओटाराम, अजितपाल, सुभाष व तखतगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल जस्साराम, कांस्टेबल भंवरलाल, अशोक कुमार की विशेष भूमिका रही।

Hindi News / Pali / फिल्मी स्टाइल में व्यापारी से 18 लाख रुपए से भरा बैग लूटा, चंद घंटों बाद चढ़े हत्थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.