scriptपाली : एक माह पूर्व पुलिस पर की थी फायरिंग, अब पुलिस ने धर दबोचा | Accused of firing and smuggling arrested in Sadi, Pali district | Patrika News
पाली

पाली : एक माह पूर्व पुलिस पर की थी फायरिंग, अब पुलिस ने धर दबोचा

-जिले के सादड़ी पुलिस को सौंपे आरोपी

पालीDec 15, 2020 / 09:43 am

Suresh Hemnani

पाली : एक माह पूर्व पुलिस पर की थी फायरिंग, अब पुलिस ने धर दबोचा

पाली : एक माह पूर्व पुलिस पर की थी फायरिंग, अब पुलिस ने धर दबोचा

पाली/सादड़ी। पुलिस पर फायरिंग करने, मादक पदार्थों की तस्करी समेत कई मामलों में वांछित कुख्यात तस्कर प्रेमप्रकाश जाट व उसके एक साथी को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी ने नवम्बर माह में दो जिलों की पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसमें एक कांस्टेबल जख्मी हो गया था। आरोपियों के खिलाफ बाड़मेर, धोरीमन्ना, उदयपुर समेत विभिन्न थानों में कई मामजे दर्ज है। आरोपियों को सादड़ी थाने की पुलिस को सौंपा गया है।
तस्करी के मुख्य सरगना प्रेमप्रकाश जाट वर्ष 2017में भी एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में वांछित आरोपित हैं।
देसूरी थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशानुसार देसूरी पुलिस हरिओम आश्रम से आगे देसूरी घाट सेक्शन में नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान घाट सेक्शन से नीचे उतर रही दो स्कॉर्पियो को रुकवाया। इसमें कुख्यात तस्कर प्रेमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र गिरधारीराम जाट निवासी बेरीवाला जाव पुलिस सदर जिला बाड़मेर व वासुराम पुत्र जगराम विश्नोई निवासी जालबेरी पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
दो माह से तलाश में थी पुलिस
आरोपियों ने 8 नवम्बर को पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसमें पुलिस जवान रणवीरसिंह की जांघ पर गोली लगी थी। आरोपी राजसमंद की ओर भाग निकले थे। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई तो चारभुजा में भी दो राउंड फायरिंग किए और नाकाबंदी तोड़ भाग निकले थे। पिछले एक माह से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी।
पुलिस की ये टीम रही शामिल
फरार आरोपी प्रेम जाट की तलाशी के लिए देसूरी थानाधिकारी सुरेश चौधरी, सादड़ी थानाप्रभारी सुरजाराम जाखड़, एएसआई कमलसिंह, सायबर सैल पाली के पदमाराम, कांस्टेबल बंशीलाल व अमरचन्द थाना देसूरी, रानी के पप्पुराम की अगुवाई में टीम गठित की गई थी। हैडकांस्टेबल मदनसिंह सोमेसर, मांगीलाल देसूरी, राजेन्द्र कुमार देसूरी, संतराम मीणा सादड़ी, रामचन्द्र देसूरी, विक्रमसिंह मारवाड जक्शन का भी गिरफ्तारी में सहयोग रहा।
यहां भी दर्ज है मामले
-प्रेमप्रकाश जाट के खिलाफ 2015 में पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में मारपीट व वर्ष 2017 सादड़ी थाना में एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट तहत प्रकरण दर्ज हैं।
-वासुराम विश्नोई के खिलाफ 2012 में रेवदर सिरोही में एनडीपीएस एक्ट, 2013 कोतवाली बाड़मेर में आम्र्स एक्ट, 2012 में गोगुन्दा उदयपुर में एनडीपीएस एक्ट, 2015 धोरीमन्ना बाड़मेर में जानलेवा हमला, 2019 धोरीमन्ना में धोखाधड़ी व आम्र्स एक्ट एवं 2019 में आरजीटी बाड़मेर में एनडीपीएस एक्ट तहत प्रकरण दर्ज है।

Hindi News / Pali / पाली : एक माह पूर्व पुलिस पर की थी फायरिंग, अब पुलिस ने धर दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो